Confirm! प्रेग्नेंट हैं Anushka Sharma, वायरल वीडियो में पहली बार साफ दिखा एक्ट्रेस का बेबी बंप, फैंस बोले- 'छोटा विराट आने वाला है...'
Anushka Sharma Pregnancy: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें अनुष्का का बेबी बंप साफ दिख रहा है. वीडियो में अनुष्का को अपने हसबैंड विराट के साथ एक होटल के बाहर वॉक करते देखा जा सकता हैं.
![Confirm! प्रेग्नेंट हैं Anushka Sharma, वायरल वीडियो में पहली बार साफ दिखा एक्ट्रेस का बेबी बंप, फैंस बोले- 'छोटा विराट आने वाला है...' Anushka Sharma Pregnancy baby bump highlights in video fans said little virat is coming Confirm! प्रेग्नेंट हैं Anushka Sharma, वायरल वीडियो में पहली बार साफ दिखा एक्ट्रेस का बेबी बंप, फैंस बोले- 'छोटा विराट आने वाला है...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/10/9546d5eedfa456afb2578bedce86fbfe1699582493399646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anushka Sharma Pregnancy: लंबे समय से खबरें आ रही थीं कि एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा दूसरी बार प्रेगनेंट हैं. हालांकि इन खबरों को महज अफवाह करार दिया जा रहा था. लेकिन अब इन तमाम अफवाहों पर फुल स्टॉप लगता दिखाई दे रहा है और यह कंफर्म होता नजर आ रहा है कि अनुष्का और विराट वाकई में अपने दूसरे बच्चे के वेलकम के लिए तैयार हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें अनुष्का का बेबी बंप साफ दिख रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुष्का अपने हसबैंड विराट के साथ एक होटल के बाहर वॉक कर रही हैं. विराट ने उनका हाथ थामा हुआ है और एक्ट्रेस ने ब्लैक शॉर्ट फ्लेयर्ड ड्रेस पहनी हुई है जिसमें उनका बेबी बंप हाइलाइट हो रहा है. यह वीडियो सामने आने की देर थी, फिर क्या था, सोशल मीडिया पर जहां कुछ फैंस उनकी दूसरी प्रेगनेंसी का सुनकर हैरान रह गए तो वहीं कुछ फैंस कपल को मुबारकबाद भी देने लगे.
Virushka in Bangalore 🧿💘 pic.twitter.com/feLpF35i09
— Alaska • WC Era🏏 (@alaskawhines) November 9, 2023
फैंस ने किया रिएक्ट
अनुष्का शर्मा का बेबी बंप देखकर एक यूजर ने लिखा- 'ये प्रेगनेंट हैं??? ओह माय गॉश.' एक दूसरे शख्स ने लिखा- 'ओएमजी वामी बहुत जल्द बड़ी बहन बनने वाली है... मुझे यकीन नहीं हो रहा...' वहीं एक फैन ने लिखा- 'छोटा विराट आने वाला है, अनुष्का प्रेगनेंट हैं.'
एक बेटी के पेरेंट्स हैं अनुष्का-विराट
एक फैन ने कमेंट में लिखा- 'बेबी ऑन बोर्ड.' इसके अलावा एक यूजर ने कहा- 'जूनियर कोहली रास्ते में हैं.' बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पहले से एक बेटी, वामिका के पेरेंट्स हैं, अब उनकी दूसरी बार प्रेगनेंसी की खबरें आ रही हैं. हालांकि अभी कपल की तरफ से इस खबर की कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं मिली है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)