अनुष्का शर्मा ने प्रेग्नेंसी की खबरों को बताया अफवाह, दिया ये जवाब...
बैक टू बैक हिट फिल्में देने वाली अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कहा कि इस तरह की खबरों को फैलाकर केवल हेडलाइन बनाई जाती है.
मुंबईः परी, संजू और सुई-धागा जैसी तीन बैक टू बैक हिट फिल्में देने वाली अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर चल रहे कयासों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की खबरों को फैलाकर केवल हेडलाइन बनाई जाती है. प्रेग्नेंसी के सवाल को लेकर अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से उन्होंने कहा कि शादी के तुरंत बाद इस तरह की सोच लोगों के लिए ठीक नहीं है.
अनुष्का शर्मा ने अंग्रेजी अखबार से कहा, ''मैंने बहुत जल्द शादी कर ली इसका मतलब ये नहीं कि बच्चे भी जल्दी हो जाएं. अगर आप शादी कर चुके हैं तो छुपा सकते हैं लेकिन अगर आपके गर्भ में बच्चा पल रहा हो तो उसे छुपाया नहीं जा सकता है.''
अनुष्का ने कहा, ''शादी के तुरंत बाद प्रेग्नेंसी को लेकर लोगों के बीच कयासों का दौर शुरू हो जाता है और तीन चार महीने बाद जब पता चलता है कि न्यूज़ गलत है तब उन्हें लगता है कि उन्होंने मुर्खतापूर्ण काम कर दिया. फिर सोचते हैं, अब दूसरे के बारे में अफवाह फैलाते हैं. यह सब न्यूज बनाने का एक तरीका है.''
बता दें कि पिछले साल अनुष्का शर्मा की शादी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ हुई थी. शादी के एक साल पूरे होने पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कुछ खास तस्वीरें शेयर की थी और लिखा था कि मेरी सबसे अच्छी दोस्त, हमसफर को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं.
विराट ने ट्वीट कर कहा था, "यकीन नहीं होता एक साल बीत गया. ऐसा लग रहा है जैसे कल की बात हो, समय बहुत तेजी से भागता है. मेरी सबसे अच्छी दोस्त, हमसफर को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं." वहीं अनुष्का ने कहा था, ''आपको लगता है कि आप जन्नत में हैं और आपको वक्त के गुजरने का पता ही नहीं चलता.. ये जन्नत तब है जब किसी अच्छे आदमी से शादी करते हैं.''
बता दें कि अनुष्का इन दिनों फिल्म जीरो के प्रमोशन में लगी हुई हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान और कटरीना कैफ भी हैं. यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी.
नसीरुद्दीन शाह ने कप्तान कोहली को बताया 'दुनिया का सबसे खराब व्यवहार वाला खिलाड़ी'