एक्सप्लोरर
अनुष्का शर्मा की हमशक्ल की तस्वीर हो रही थी वायरल, फोटो देख कुछ ऐसा था उनका रिएक्शन
अनुष्का शर्मा की एक हमशक्ल की तस्वीरें लगातार वायरल हो रहीं हैं. इन तस्वीरों में अनुष्का शर्मा के जैसी दिखने वाली ये महिला कोई आम लड़की नहीं हैं बल्कि ये अमेरिका की जानीमानी सिंगर जूलिया माइकल्स हैं.
बीते कुछ दिनों से एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की एक हमशक्ल की तस्वीरें लगातार वायरल हो रहीं हैं. इन तस्वीरों में अनुष्का शर्मा के जैसी दिखने वाली ये महिला कोई आम लड़की नहीं हैं बल्कि ये अमेरिका की जानीमानी सिंगर जूलिया माइकल्स हैं.
जूलिया की तस्वीरें वायरल होने पर अब अनुष्का शर्मा की ओर से भी मजेदार रिएक्शन सामने आया है. अनुष्का शर्मा ने अपनी 'हमशक्ल' अमेरिकी गायिका जूलिया माइकल्स के संदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह पूरी जिंदगी उन्हें ढूंढती रहीं. उनकी हमशक्ल ने तस्वीरों का कोलाज साझा किया है, जिनमें वह हुबहू उनके जैसी नजर आ रही हैं.
इस सप्ताह की शुरुआत में अनुष्का की तरह दिखने वाली माइकल्स की एक तस्वीर ऑनलाइन वायरल हो गई. माइकल ने सोमवार को ट्विटर पर अपनी तस्वीरों का कोलाज साझा करते हुए लिखा, "हाय अनुष्का शर्मा, शायद हम जुड़वां हैं." जूलिया के ट्वीट पर अनुष्का भी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं रहीं. उन्होंने लिखा, "ओएमजी हां! .. मैं पूरी जिंदगी तुम्हें और हमारे बाकी 5 हमशक्लों को ढूंढ़ती रही."
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का को इससे पहले फिल्म 'जीरो' में देखा गया था. इसमें अभिनेता शाहरुख खान और कैटरीना कैफ जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे. आलिया की हमशक्ल भी हो रही वायरल सिर्फ अनुष्का शर्मा ही नहीं बल्कि इन दिनों आलिया भट्ट की भी हम शक्ल की एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रही है. इस वीडियो में आलिया की हमशक्ल उनकी आने वाली फिल्म 'गली बॉय' का एक डायलॉग बोलती नजर आ रही हैं. हालांकि आलिया की ओर से अभी तक इस पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में दिख रही ये लड़की उतराखंड की रहने वाली है.OMG YES!! ???? I've been looking for you and the remaining 5 of our dopplegangers all my life ???? https://t.co/SaYbclXyXt
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) February 5, 2019
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)View this post on Instagram
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
Advertisement