नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की नई फिल्म 'परी' का पोस्टर रिलीज़ हो गया है. अपनी पिछली होम प्रोडक्शन 'फिल्लौरी' में एक दोस्ताना भूत का किरदार निभाने वाली अनुष्का शर्मा इस फिल्म में दर्शकों को डराती दिखेंगी. इस अभिनेत्री ने अपने किरदार का पोस्टर ट्वीटर पर शेयर किया है. अनुष्का ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, 'परी का पहला लुक. फिल्म की शूटिंग आज शुरू होगी.'


इसके साथ ही सोशल मीडिया पर लगातार #Pari टॉप ट्रेंड में बना हुआ है.

इस फिल्म में बंगाली अभिनेता परमब्रत चटर्जी भी अभिनय करते दिखेंगें. इस फिल्म का निर्माण उनका बैनर 'क्लीन स्लेट फिल्म्स' कर रहा है. अनुष्का इस फिल्म का निर्माण क्रिअर्ज इंटरटेनमेंट के साथ मिलकर कर रही हैं. फिल्म का निर्देशन प्रोसित राय करेंगे.

 




इसके अलावा अनुष्का शर्मा फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' में भी नज़र आएंगी जिसमें उनके साथ बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान हैं. इस फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. (Input PTI)