Anushka Sharma अलीबाग से मुंबई वापस लौटीं, मगर साथ नहीं दिखे पति विराट कोहली
Anushka Sharma Video: अनुष्का शर्मा को रविवार को विराट कोहली के साथ देखा गया था. वो अलीबाग गई थीं, लेकिन अब वो वापस आ गई हैं.
Anushka Sharma Video: एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली पिछले कुछ समय से चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में वो अपने दोनों बच्चों के साथ प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर इसके वीडियोज और फोटोज काफी वायरल हुए थे. फिर दोनों रविवार को अलीबाग के लिए निकले थे. दोनों को गेटवे ऑफ इंडिया पर देखा गया था. लेकिन अब अनुष्का शर्मा सोमवार सुबह अलीबाग से वापस आ गई हैं. लेकिन इस दौरान विराट कोहली अनुष्का शर्मा के साथ नहीं थे.
कैसा था अनुष्का शर्मा का लुक
अनुष्का के लुक की बात करें तो उन्होंने इस दौरान व्हाइट एंड ब्लैक जीन्स पहनी थी. इसी के साथ उन्होंने ब्लैक कलर की टीशर्ट वियर की थी. उन्होंने अपने लुक को चेन-पेंडेंट पहनी हुई थी. अनुष्का ने अपने इस लुक को काला चश्मा से कंप्लीट किया. उन्होंने नो मेकअप लुक लिया और बालों को खुला रखा. पूरे लुक में वो बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. सोशल मीडिया पर अनुष्का का ये लुक वायरल है.
Anushka Sharma 🖤😎#AnushkaSharma pic.twitter.com/d5fnRWJo9e
— WV - Media (@wvmediaa) January 13, 2025
बता दें कि 2023 में एक रिपोर्ट्स आई थी कि विराट कोहली ने अलीबाग के अवास लिविंग में 2,000 वर्ग फुट के आलीशान विला पर 6 करोड़ रुपये खर्च किए है. उन्होंने 36 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी भरी थी. इस प्रॉपर्टी में 400 वर्ग फुट का स्विमिंग पूल भी है. पॉपुलर इंटीरियर डिजाइनर और ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने कथित तौर पर विला को डिजाइन किया है. इसके अलावा, विराट और अनुष्का शर्मा ने कथित तौर पर अलीबाग में 19.24 करोड़ रुपये में एक फार्महाउस भी खरीदा है.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 2017 में इटली में शादी की थी. अब कपल दो बच्चों के पेरेंट्स हैं. उन्होंने बेटी का नाम वामिका रखा है और बेटे का नाम अकाय रखा है. कपल ने अभी तक अपने बच्चों का चेहरा नहीं दिखाया है.
ये भी पढ़ें- Bigg boss 18 winner: घर से बाहर आते ही चाहत पांडे का खुलासा, कौन बनेगा इस सीजन का विनर