अनुष्का शर्मा ने रणवीर सिंह को इसलिए नहीं किया था डेट, बोलीं- 'मुझे वो पसंद है लेकिन...'
KWK 8: कॉफी विद करण में रणवीर सिंह ने अपने एक सीरियस रिशेनशिप को लेकर खुलासा किया है. जिसे सुनकर यूजर्स को अनुष्का शर्मा की याद आ गई है. इस बीच एक्ट्रेस का भी एक पूराना वीडियो सामने आया है.
Koffee With Karan 8: करण जौहर का टॉक शो 'कॉफी विद करण 8' इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. शो के पहले गेस्ट रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बने. इस एपिसोड में कपल ने अपनी लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं. इस दौरान रणवीर ने बताया कि वो अपने एक सीरियस रिलेशनशिप के ब्रेकअप के बाद दीपिका से मिले थे. एक्टर की ये क्लिप वायरल हो गई.
अनुष्का ने रणवीर और अपने रिश्ते को लेकर कही थी ये बात
यूजर्स ने अंदाजा लगाने शुरू कर दिया कि वो अनुष्का शर्मा संग अपने ब्रेकअप की बात कर रहे हैं. इस बीच अनुष्का का एक पूराना वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो सीमी ग्रेवाल के टॉक शो का है, जिसमें वो रणवीर सिंह संग अपने रिश्तों को लेकर बात कर रही हैं. अनुष्का शर्मा ने सीमी ग्रेवाल संग इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया था कि उन्होंने रणवीर सिंह को डेट नहीं किया. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वे रणवीर को डेट क्यों नहीं करना चाहतीं. एक्ट्रेस वीडियो में कहती सुनाई दे रही हैं कि- 'हम दोनों एक दम अलग इंसान हैं'.
'मैं और रणवीर काफी अलग इंसान हैं'- अनुष्का शर्मा
अनुष्का आगे कहती हैं कि, "मैं सच कहूं तो हम दोनों एक दूसरे को मार सकते हैं. मैं उसका सिर फोड़ूं, वो मेरा सिर फोड़े...अगर हम कभी रिलेशनशिप में आए तो हम अपने रिश्ते से अलग-अलग चीजें चाहेंगे. हम अपनी जिंदगी को अलग-अलग नजरिए से देखते हैं. वो बहुत प्रक्टिकल है और मैं बहुत ही इमप्रेक्टिकल. मैं उसे पसंद करती हूं. वो काफी अट्रैक्टिव है. पर मेरे लिए ये रिलेशनशिप सीरियस नहीं हो सकता. मैं एक सीरियस रिलेशनशिप चाहती हूं.'
बता दें कि, इन दिनों अनुष्का शर्मा अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. कुछ दिन पहले एक्ट्रेस को पति विराट कोहली के साथ मैटेरनिटी क्लिनिक के बाहर स्पॉट किया गया था. तभी से अंदाजा लगाया जा रहा था कि एक्ट्रेस प्रेग्रनेंट हैं. हालांकि, अभी तक अनुष्का ने इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.
यह भी पढ़ें: लालू प्रसाद यादव पर अब बनेगी Biopic, प्रकाश झा करेंगा प्रोड्यूस!