एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपना हेयर कट चेंज किया है. नए हेयर कट के साथ नए लुक की फोटो को प्रियंका ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अनुष्का के इस नए लुक की फोटो ने सोशल मीडिया में धमाल मचा दिया है. खास बात यह है कि अनुष्का ने जो हेयर कट किया है वह ग्रेमी नॉमिनेटेड सिंगर जूलिया मिशेल Julia Michaels के हेयर कट से मिलता जुलता है. इसलिए अनुष्का के पोस्ट में जूलिया ने अपना कमेंट भी दिया है. जूलिया ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है- हेयर ट्वींस. यानी जुड़वा बाल. कुछ समय पहले तक जूलिया का बाल भूरा था. लेकिन हाल ही में उन्होंने इसे ब्लैक कलर दे दिया और शोल्जर लेंग्थ तक हेयर कट करवा ली. अब अनुष्का भी उसके नक्शे कदम पर चलती हुई अपने बाल को shoulder length तक हेयर कट करवा लिया है.
अनुष्का जैसी दिखती हैं जूलिया
जूलिया अमेरिकन सिंगर और सोंग राइटर हैं. जूलिया तीन बार ग्रेमी अवार्ड के लिए नॉमिनेटेड हुई हैं. कुछ साल पहले जूलिया सोशल मीडिया पर भारत में वायरल हो गई थी. सोशल मीडिया पर जूलिया को अनुष्का की तरह बताया गया. दोनों की शक्लें मिलती जुलती है. अब दोनों के बाल के चर्चे हैं. दोनों सोशल मीडिया पर ही एक-दूसरे के संपर्क में आई. जूलिया कहती हैं, मैंने ऑनलाइन ही हम दोनों के चर्चे को देखा. फिर हमने डिसाइड किया कि अनुष्का से संपर्क बनाया जाए. इसके बाद हमने अनुष्का को ट्विटर पर हाई कहा. वह बेहद अच्छी है.
हेयर फॉल के कारण नया हेयर लुक
अनुष्का ने नए लुक वाली फोटो को शेयर करते हुए लिखा है कि नई मदर के लिए कॉमन प्रोब्लम है-हेयर फॉल. उसने लिखा है. हेयर फॉल के कारण नए हेयर कट के लिए प्रेरित किया है. और कुछ ज्यादा ही प्रेरित किया है. अनुष्का ने जो फोटो शेयर की है वह व्हाइट टी शर्ट और मस्टर्ड येलो कलर की जैकेट में खिंची गई है. यह फोटो उसकी कार से ली गई है. अनुष्का का अपने पति विराट कोहली से इसी साल जनवरी में वामिका हुई थीं.
ये भी पढ़ें-
It's Costly: फैशन क्वीन सोनम कपूर ने अपने बर्थडे डिनर के लिए के लिए पहनी थी चार लाख की ड्रेस