कोरोना के मरीज़ों और स्वास्थ्यकर्मियों से हो रहे भेदभाव से परेशान हुईं अनुष्का शर्मा, ट्विटर पर कही ये बात
भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अभी तक कुल 9352 मरीज़ों की पुष्टि हो चुकी है और 324 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा कोरोना वायरस के मरीज़ों और कोरोना के मरीज़ों का इलाज कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर परेशान हैं. उन्होंने अपनी ये चिंता एक पोस्ट में बताई. उन्होंने कहा है कि ऐसे वक्त में हमें एक दूसरे का खयाल रखना चाहिए.
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के ज़रिए उन्होंने लिखा "कोरोना वायरस के मरीज़ों और यहां तक की कुछ स्वास्थ्यकर्मियों, जो कि फ्रंट लाइन पर हैं और उन मरीज़ों का इलाज कर रहे हैं. उनके साथ हो रहे भेदभाव की रिपोर्ट्स पढ़कर अंदर से परेशान हो उठी हूं."
अनुष्का ने ऐसे वक्त में एक साथ खड़े रहने की बात कही. उन्होंने आगे लिखा, "इस तरह के हालात में, ये ज़रूरी है कि हम एक दूसरे का खयाल रखें और दूसरों के दुखों के प्रति बेहद संवेदनशील हों. साथी नागरिकों की बेइज्जती न करें और उन्हें कलंक की तरह न ट्रीट करें. ये एकजुट रहने और एकजुट खड़े होने का वक्त है.
आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अभी तक कुल 9352 मरीज़ों की पुष्टि हो चुकी है और 324 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. अच्छी खबर ये है कि 980 लोग अब तक ठीक भी हुए हैं. हालांकि इन सब के बीच ऐसी कई खबरें भी आई हैं, जहां स्वास्थ्यकर्मियों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया गया है.
ये भी पढ़ें:
कोरोना काल के बाद भी बॉलीवुड पर पड़ेगा गहरा असर: फिल्मकार सुधीर मिश्रा