Anushka Sharma Photo: एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ब्रिटेन में विराट कोहली और बेटी वामिका के साथ अपना क्वालिटी टाइम बिता रही हैं और उनका सोशल मीडिया हैंडल इसका सबूत है. स्टाइलिश लुक में यूके की सड़कों पर वो मस्ती करती दिखाई दे रही हैं. इतना ही नहीं अनुष्का और विराट को जब भी समय मिलता है वो टेस्टी खाने का स्वाद लेते दिखाई देते हैं.अब अनुष्का ने सोशल मीडिया पर एक नई फोटो पोस्ट की है जिसमें हेल्दी फूड की एक झलक देखने तो मिली है.



अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने लजीज सैंडविच की एक तस्वीर और बगल में एक चाय की फोटो शेयर की है. अनुष्का ने फोटो पर एक अलग तरीके से कैप्शन भी दिया है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘आज सुपर इन हेल्थ’ और एक बाइसेप्स इमोटिकॉन भी शेयर किया. इससे पहले सोशल मीडिया पर विराट के साथ अनुष्का की एक स्ट्रीट फूड रेस्तरां से तस्वीरें वायरल हुई थी.


अभिनेत्री और भारतीय कप्तान पिछले कुछ महीनों से क्रिकेट दौरों के बीच ब्रिटेन में समय बिता रहे हैं. यूके में रहते हुए अनुष्का और विराट ने अपनी बेटी वामिका के 6 महीने पूरे होने की खुशी मनाया. इसकी भी फोटोज अनुष्का ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. 


Anushka Sharma ने भाई Karnesh Sharma के बर्थडे पर शेयर की फनी पोस्ट, दोनों की क्यूट बॉन्डिंग ने जीता फैन्स का दिल


Raksha Bandhan पर Anushka Sharma के भाई Karnesh ने दिया उनको ये गिफ्ट