Anushka Sharma: 'चकड़ा एक्स्प्रेस' के लिए कड़ी धूप में ट्रेनिंग कर रही हैं अनुष्का शर्मा, शेयर की Face Tan की तस्वीर
Anushka Sharma Photos: अनुष्का शर्मा की नई इंस्टाग्राम फोटो ने पति, क्रिकेटर विराट कोहली को हैरत में डाल दिया है. अनुष्का शर्मा ने मंगलवार को अपनी एक तस्वीर साझा की जिसमें उन्होंने अपने टैन को दिखाया.
![Anushka Sharma: 'चकड़ा एक्स्प्रेस' के लिए कड़ी धूप में ट्रेनिंग कर रही हैं अनुष्का शर्मा, शेयर की Face Tan की तस्वीर Anushka Sharma shares ‘Tan on ten’ photo, Virat Kohli is love struck Anushka Sharma: 'चकड़ा एक्स्प्रेस' के लिए कड़ी धूप में ट्रेनिंग कर रही हैं अनुष्का शर्मा, शेयर की Face Tan की तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/25/e9165d1f068d0f576d265c300eddcaf5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anushka Sharma Photos: अनुष्का शर्मा की नवीनतम इंस्टाग्राम फोटो ने पति, क्रिकेटर विराट कोहली को हैरत में डाल दिया है. अनुष्का शर्मा ने मंगलवार को अपनी एक तस्वीर साझा की जिसमें उन्होंने अपने टैन को दिखाया. उसने फोटो को कैप्शन दिया, "टेन पर 'टैन'." पोस्ट को उनके प्रशंसकों और दोस्तों से बहुत प्यार मिला.
पत्नी अनुष्का शर्मा की इस तस्वीर पर कमेंट किया है. उन्होंने इसपर एक स्माइली पोस्ट किया. इसके अलावा फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने इस पर कमेंट किया. यहां आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने आने वाली फिल्म की तैयारियों के लिए क्रिकेट सीख रही हैं.
View this post on Instagram
अनुष्का शर्मा हाल ही में बाजार इंडिया मैगजीन के कवर पेज पर नजर आईं थी. इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि महिलाओं के लिए वर्क और पर्सनल लाइफ में संतुलन बनाना कितना कठिन है. उन्होंने कहा, "वर्क और पर्सनल लाइफ संतुलन बनाना निश्चित रूप से महिलाओं के लिए कठिन है. मुझे नहीं लगता कि लोग कामकाजी मां के जीवन और भावनाओं को समझते हैं, क्योंकि दुनिया इतनी पुरुष प्रधान है. मैं एक औरत हूं, यहां तक कि जब तक मैं मां नहीं बनी, तब तक मैं इसे नहीं समझ पाई. आज मेरे मन में महिलाओं के लिए बहुत अधिक सम्मान और प्यार है, और भाईचारे की इतनी मजबूत भावना है. मैंने हमेशा महिलाओं के लिए बात की है, लेकिन इस उद्देश्य के लिए प्यार और करुणा महसूस करना इसे और अधिक शक्तिशाली बनाता है.''
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा जल्द ही 'चकड़ा एक्सप्रेस' में नजर आएंगी. नेटफ्लिक्स फिल्म में वह क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभाती नजर आएंगी. उन्होंने कहा, “एक महिला के रूप में, मुझे झूलन की कहानी सुनकर गर्व हुआ और दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों के लिए उनके जीवन को लाने की कोशिश करना मेरे लिए सम्मान की बात है. एक क्रिकेट राष्ट्र के रूप में, हमें अपनी महिला क्रिकेटरों को उनका हक देना होगा. झूलन की कहानी वास्तव में भारत में क्रिकेट के इतिहास में एक दलित कहानी है और फिल्म उनकी भावना का उत्सव है.”
यह भी पढ़ें
Ajay Devgn: सिरफिरे फैन्स के चुंगल से बचे अजय देवगन, कोर्ट ने इस मामले में सिंघम को दी हरी झंडी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)