बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अब अपने वेब डेब्यू के लिए तैयार हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी आने वाली वेब सीरीज का टीजर रिलीज किया है. अपने डिजिटल डेब्यू के लिए अनुष्का शर्मा ने अमेजॅन प्राइम वीडियो से हाथ मिलाया है और जल्द ही वो अपनी सीरीज रिलीज करेंगी.
हालांकि अनुष्का शर्मा इसमें एक्टिंग करती नहीं आएंगी बाल्कि बतौर प्रोड्यूसर वो अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं अनुष्का शर्मा द्वारा बनाए जा रहे एक नए अनटाइटल्ड शो की झलक साझा करते हुए निर्माताओं ने इसका टीजर रिलीज कर दिया है.
इसे देखने के बाद इतना तो तय है कि यह थ्रिलर कहानी आपको अपनी सीट से जकड़े रखने के लिए तैयार है. टीजर एक दिलचस्प आवाज के साथ शुरू होता है जो दहशत जगाती है? साथ ही दर्शकों को एक ऐसी घटना की उल्टी गिनती शुरू करने के लिए कहता है जो जल्द ही दस्तक देने वाला है. क्या, कैसे और कौन? यह कुछ ऐसे प्रश्न हैं जो अब इस टीजर के साथ हम सभी के दिमाग में घूम रहे हैं.
टीजर में एक शख्स हाथ में तलवार लिए दिख रहा है और खून बहाते दिख रहा है. इसके बैकग्राउंड में एक शख्स बता रहा है कि अब धरती का कानून बदलने वाला है. टीजर में कहा गया, ''गिनतियां शुरू कर दो, धरती का कानून बदलने वाला है. धरती पर घुस आए हैं कुछ ऐसे कीड़ जो फैलाएंगे जहर, बहाएंगे खून और बदल देंगे इस धरती को पाताल लोक में.''
अनुष्का शर्मा ने इस टीजर को शेयर करते हुए लिखा, 'सब बदलेगा, समय, लोग और लोक'. इस टीजर में फिलहाल किसी भी एक्टर की फर्स्टलुक को रिवील नहीं किया गया है.