नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ऑस्ट्रेलिया टूर पर गए अपने पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के पास पहुंच चुकी हैं. विराट और अनुष्का की 11 दिसंबर को अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने वाले हैं. विराट ऑस्ट्रेलिया में हैं और ऐसे में इस सेलिब्रेशन के लिए अनुष्का भी वहां पहुंच गई हैं. अनुष्का शर्मा की सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई है जिनमें वो एडिलेड स्टेडियम में दिखाई दे रही हैं. अनुष्का इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जीरो' के प्रमोशन में बिजी थीं. यहां से ब्रेक लेकर वो ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन अनुष्का को एडिलेड स्टेडियम में देखा गया. अनुष्का ने ब्लू और व्हाइट स्ट्राइप ऑफशोल्डर गाउन पहन रखा है. मैच के पहले दिन अनुष्का नजर नहीं आई थीं, लेकिन दूसरे दिन वो मैदान में देखी गईं.
भारत ने पहली पारी में 250 रन बनाए. विराट पहली पारी में महज तीन रन पर आउट हो गए थे. जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाला. ऑस्ट्रेलिया ने 177 रनों तक सात विकेट गंवा दिए हैं.
ये पहली बार नहीं हैं जब अनुष्का यूं मैदान में खेलते विराट को चीयर करती दिखाई दी है. बल्कि इससे पहले भी इस स्टार कपल की काफी सारी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का बहुत जल्द 'जीरो' में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ दिखाई देने वाली हैं. उनकी इस फिल्म का ट्रेलर और गाने रिलीज किए जा चुके हैं जिन्हें सोशल मीडिया पर दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.