नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की लव लाइफ जितनी चर्चा में रही थी, उतनी ही सुर्खियां उन दोनों की शादी ने भी बटोरी. हाल ये है कि शादी के करीब डेढ़ साल गुज़र जाने के बाद भी सिनेमा और खेल के संगम से बनी ये जोड़ी अक्सर चर्चा में रहती है. हाल ही में अनुष्का शर्मा ने एक इंटरव्यू में विराट से शादी को लेकर खुलकर बात चीत की है.
साल 2017 के दिसंबर में जब अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली से शादी की थी तो उनकी उम्र 29 साल थी. इसपर अनुष्का ने फिल्मफेयर से बात करते हुए कहा कि कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि 29 साल की उम्र में अभिनेत्री को शादी नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा, "हमारी ऑडियंस का हमारी इंडस्ट्री से ज्यादा विकास हुआ है. अब दर्शक कलाकार को बस परदे पर देखने में दिलचस्पी रखते हैं. उन्हें आपके व्यक्तिगत जीवन से कोई फर्क नहीं पड़ता, चाहें आप शादीशुदा हों, या फिर आप मां बन चुकी हों."
अनुष्का के मुताबिक, "हमें इस मानसिकता से बाहर निकल जाना चाहिए. मैंने 29 साल की उम्र में शादी कर ली थी. आमतौर पर एक अभिनेत्री के लिए इस उम्र को कम माना जाता है. पर मैंने किया, क्योंकि मैं इश्क में गिरफ्तार थी. और मैं अभी भी मोहब्बत की गिरफ्त में ही हूं. शादी एक प्राकृतिक प्रगति थी."
बातचीत में अनुष्का ने इस ओर भी इशारा किया कि जब मर्द करियर की परवाह किए बगैर शादी कर सकते हैं, तो औरतें क्यों नहीं कर सकतीं. इस इंटरव्यू के दौरान अनुष्का ने विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की.
अनुष्का ने कहा, "उनकी ईमानदारी एक वो चीज़ है, जिसकी मैं बहुत कद्र करती हूं. मैं एक ईमानदार लड़की हूं इसलिए मैं इस चीज़ को लेकर काफी सजग रहती हूं. वो भी बहुत ईमानदार हैं. मैं बेहद खुश हूं कि मैं उनके जैसे किसी इंसान से मिली, क्योंकि हम दोनों ही अपनी ज़िंदगी को पूरी ईमानदारी के साथ जीते हैं. ये एक दम पारदर्शी और साफ है. मेरे पास एक ऐसा जीवन साथी है, जिसके पास कुछ भी झूठा नहीं है. सब कुछ सच है."
अनुष्का ने ये भी बताया कि विराट और वो दोनों लोग एक दूसरे को काफी सपोर्ट करते हैं. उन्होंने कहा, "वो (विराट) उनमें से हैं जो लगातार प्रोफेशनली और व्यकिगततौर पर बेहतर करने की कोशिश करते रहते हैं. मैं भी उसी तरह की हूं. हम खुद को गंभीरता से नहीं लेते. हम लोगों की तरह ही हैं. इसलिए हम साथ हैं."
आपको बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर को इटली में एक दूसरे से शादी रचाई थी. बाद में भारत में आकर भी दोनों सितारों ने कई रिसेप्शन का आयोजन किया था, जिसमें बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक जगत तक के मेहमान शामिल हुए थे.