नई दिल्ली: शादी के बाद से ही विराट और अनुष्का के फैंस इस जोड़ी के बारे में हर अपडेट्स को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. ऐसे में हाल ही में सामने आया अनुष्का शर्मा का ये मजेदार वीडियो उनके चेहरे पर मुस्कराहट लाने के लिए काफी है.


विराट और अनुष्का इन दिनों साउथ अफ्रीका के केप टाउन में जमकर मस्ती कर रहे हैं जिसकी तस्वीरें तो आपने खूब देखी होंगी. अब वहां से अनुष्का का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो किसी अंजान शख्स के साथ सड़क पर मस्त होकर डांस कर रही हैं.


हालांकि इस वीडियो में विराट कोहली नजर नहीं आ रहे हैं. फैंस अनुष्का के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट बॉक्स देखें तो इस डांस वीडियो में सोशल मीडिया यूजर्स विराट कोहली को काफी मिस भी कर रहे हैं.


 


इससे पहले विराट ने अनुष्का के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए बेहद खूबसूत कैप्शन भी दिया था. फिलहाल विराट साउथ अफ्रीका में टेस्ट, वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज के लिए आए हुए हैं और अनुष्का भी शादी के बाद उनके साथ यहां जमकर मस्ती कर रही हैं.