नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने आगामी फिल्म “सुई धागा- मेड इन इंडिया” में अपने किरदार ममता के लिए कशीदाकारी की कला सीखी है. शरत कटारिया के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अनुष्का, अभिनेता वरुण धवन के साथ काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि नई चुनौतियों का सामना करना उन्हें पसंद है.

अनुष्का ने एक बयान में कहा, “मैं अपनी फिल्मों के जरिए किसी भी चुनौती, नए सफर और अनुभव के लिए हमेशा तैयार रहती हूं. मुझे मालूम था कि मुझे किरदार के हिसाब से ढलना है और ‘सुई धागा’ की कला में खुद को आत्मविश्वास से पूर्ण दिखाना है.”

उन्होंने कहा, “मुझे पता था कि एक वास्तविक कशीदाकार दिखने के लिए मुझे काफी समय देने के साथ ही प्रयास भी करना होगा और मैं इस कौशल को सीखने के लिए वाकई बहुत उत्साहित थी. मैं तैयारी सत्रों में पूरी तरह डूब गई थी और मैंने इसका खूब आनंद उठाया.”


वरुण धवन ने भी की जमकर मेहनत

इस फिल्म में वरुण धवन भी टेलर की भूमिका निभाते दिखाई देने वाले हैं. वरुण धवन ने कहा कि अपने किरदार को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए उन्होंने तीन महीने तक सिलाई सीखी. वरुण ने कहा, "मुझे पता था कि मेरे पास एक जिम्मेदारी है. मुझे मुझे लोगों को विश्वास दिलाना था कि मैं असली 'मास्टरजी' हूं. दर्शन (कॉस्ट्यूम डिजाइनर) और नूर भाई (सेट पर दर्जी) ने मेरी बहुत मदद की. मुझे इसे सीखने में तीन महीने लगे."



यह पहली बार है जब अनुष्का और वरुण एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे. यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी.