नई दिल्ली: केरल में एक गर्भवती हथिनी के साथ ऐसी हैवानियत की गई कि इनसानियत शर्मसार हो गई. भूखी हथिनी के सामने कुछ लोगों ने पटाखों से भरा अनानास रख दिया. हथिनी उसे ये समझकर खा गई कि इनसानों ने उसे कुछ खाने को दिया है, लेकिन जैसे ही उसने उस अनानास को मुंह में लिया पटाखे फूटने लगे और हथिनी बुरी तरह से घायल हो गई. इस घटना से हर कोई सन्न है. अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है.


अनुष्का शर्मा ने द टेड स्टोनर नाम के इंस्टाग्राम पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम पर रीपोस्ट किया और केरला के सीएम दफ्तर को टैग करते हुए लिखा, "हम सभी सीएमओ केरला से ये आग्रह करते हैं कि गुनहगारों को खोजकर इस इस क्रूर अपराध के लिए उन्हें सजा दिलवाएं."



क्या है पूरा मामला
यह मामला उस वक्त सामने आया, जब उत्तरी केरल के मलप्पुरम में एक फॉरेस्ट अफसर ने इस घटना को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया. पूरी घटना को उन्होंने विस्तार से लिखा. रेस्क्यू टीम में शामिल मोहन कृष्णन ने फेसबुक पर लिखा कि मादा हाथी खाने की तलाश में जंगल से पास के गांव में पहुंच गई थी. यहां वह इधर उधर घूम रही थी. इसके बाद उसे कुछ लोगों ने पटाखे भरे अनानास खिला दिए.


मोहन कृष्णन आगे लिखा, "पटाखे इतने असरदार थे, कि उसका मुंह और जीभ बुरी तरह से जख्मी हो गए. वह खाने की तलाश में पूरे गांव में भटकती रही. दर्द के चलते वह कुछ खा भी नहीं सकी. मादा हाथी ने घायल होने के बावजूद किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया, किसी पर हमला भी नहीं किया. वह बहुत सीधी और शांत थी."


कृष्णन ने आगे लिखा, "मादा हाथी खाने की खोज में वेल्लियार नदी तक पहुंच गई, क्योंकि उसके पेट में बच्चा था. वो पानी में खड़ी हो गई. पानी में मुंह डालने से उसे थोड़ा आराम भी मिला. जब हाथी की दयनीय स्थिति फॉरेस्ट अफसरों को पता चली, तो वे दो कुमकी हाथियों, सुरेंद्रन और नीलाकंतन को घायल हाथी को वलियार नदी से बाहर निकालने के लिए ले आए. बड़ी मुश्किल के बाद पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी मौत हो गई."


इस पोस्ट के सामने आने के बाद इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों में काफी गुस्सा है. लोग अपराधियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं.