Anushka-Virat Alibaug bungalow: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और उनके पति विराट कोहली (Virat Kohli) के कई वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. जिनमें दोनों प्रेम भक्ति में रंगे हुए नजर आए थे. अब ये खबर भी सामने आ रही है कि विराट और अनुष्का जल्द ही अपने अलीबाग के आलीशान बंगले में शिफ्ट होने वाले हैं. इसके लिए बंगले में तैयारियां भी शुरू हो गई है. इसका भी एक वीडियो इंटरनेट पर खासा वायरल हो रहा है.
अलीबाग शिफ्ट होने वाले हैं विराट-अनुष्का?
सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में अनुष्का और विराट का अलीबाग वाला आलीशान बंगला फूलों से सजा हुआ नजर आ रहा है. माना जा रहा है कि ये कपल के गृह प्रवेश की तैयारियां हो रही है. विराट-अनुष्का जल्द ही अपने बच्चों वामिका और अकाय कोहली के साथ इस घर में शिफ्ट होने वाले हैं. हालांकि इसपर अभी कपल का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो
वहीं इससे पहले अनुष्का और विराट को भी मुंबई से बोट में अलीबाग जाते हुए स्पॉट किया गया था. दोनों के ये वीडियो भी काफी चर्चा में रहे थे. जिसमें दोनों कैजुअल लुक में नजर आए थे. इसके अलावा एक बार अनुष्का अकेले भी अलीबाग गई थी. बता दें कि दोनों हाल ही में अपने बच्चों के साथ इंडिया लौटे हैं.
दो बच्चों के पेरेंट्स हैं अनुष्का-विराट
अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में फेमस इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली के साथ शादी की थी. शादी के बाद ये कपल पहले एक बेटी के पेरेंट्स बने. जिसका नाम उन्होंने वामिका रखा है. वहीं पिछले साल दोनों एक बेटे के पेरेंट्स बने. जिसका नाम अकाय कोहली है. बता दें कि अभी तक कपल ने अपने दोनों ही बच्चों का फेस रिवील नहीं किया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा आखिरी बार शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जीरो’ में देखा गया था. वहीं जल्द ही एक्ट्रेस ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आएंगी. अभी तक फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें-