भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा माता-पिता बन गए हैं. अनुष्का ने बेटी को जन्म दिया है. बता दें कि काफी समय से विराट-अनुष्का अपने पहले बच्चे का इंतजार कर रहे थे. अब आखिरकार उनके घर किलकारी गूंज गई है. बता दें कि विराट कोहली अपने बच्चे के जन्म से पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापिस भारत आ गए और वह अनुष्का के साथ ही हैं.


बता दें कि विराट ने 11 दिसंबर 2017 को बॉलीवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का से शादी की थी. इटली में हुई शादी में काफी करीबी दोस्तों और कुछ रिश्तेदारों को ही बुलाया गया था.







विराट कोहली ने दी जानकारी


विराट कोहली ने इस खुशखबरी को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ''हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे  यहां बेटी हुई है. हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्का और हमारी बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं और यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला. हम जानते हैं कि आप यह जरुर समझेंगे कि इस समय हम सब को थोड़ी प्राइवसी चाहिए होगी.''


बता दें कि इस खबर के आने के बाद से विराट और अनुष्का के फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है. हाल ही में विराट और अनुष्का रेगुलर चेकउप के लिए जाते स्पॉट किए गए थे. बेटी के जन्म के बाद विराट और अनुष्का को बधाईयां मिलने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है.


यहां देखिए विराट-अनुष्का को कौन-कौन बधाईयां दे रहे हैं








यह भी पढ़ें


Anushka Sharma Virat Kohli Baby LIVE Updates: अनुष्का-विराट के घर आई नन्ही परी, बॉलीवुड से क्रिकेट जगत तक लगा बधाइयों का तांता


मेरे घर आई एक नन्ही परी : Anushka Sharma बनीं मम्मी, पापा Virat Kohli ने लिखा स्पेशल नोट


Lucky 11 : विराट और अनुष्का के लिए खास बनी 11 तारीख, पहले इसी डेट को शादी और अब इसी तारीख पर घर आई ‘लक्ष्मी’