नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को जितना भी वक्त साथ में बिताने को मिलता है वो उसमें खूब एंजॉय करते हैं. विराट ने अपने इंस्टाग्राम पर आज एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों सितारे एक साथ फिल्म देखने पहुंचे हैं. इस दौरान वहां विराट ने पत्नी अनुष्का के साथ सेल्फी ली और उसे फैंस के साथ साझा भी किया.
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर अनुष्का शर्मा को टैग करते हुए लिखा, "कल रात की बात है. इस हॉटी के साथ फिल्म देख रहा था."
विराट के अलावा अनुष्का शर्मा ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर थिएटर की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों साथ में फिल्म देखल रहे हैं.
बीते रोज़ विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारे से मैसेज के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो अनुष्का के साथ पहाड़ों की सैर करते नज़र आ रहे हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, "ज़िंदगी के सफर में साथ चलेंगे किसी और चीज़ के साथ नहीं बल्कि सिर्फ प्यार के साथ."
आपको बता दें कि विराट अक्सर ही अनुष्का के साथ अपनी खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं. दोनों जब भी अपने अपने काम से फुरसत में होते हैं तो खास पल बिताने के लिए एक साथ दिखाई पड़ते हैं.
हाल ही में विराट की अगुवाई में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज़ में 2-0 से हराया है. इसके साथ ही विराट भारत के पहले ऐसे कप्तान भी बन गए हैं, जिन्होंने लगातार सात टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है.
ये भी पढ़ें:
मनाली में 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रहे रणबीर-आलिया साथ में बिता रहे वक्त, सामने आई तस्वीर
कियारा आडवाणी के हाथ लग सकती है ये बिग बजट फिल्म, वरुण के साथ करती दिखेंगी रोमांस
विकी कौशल ने पहली बार देखी Snowfall, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर ने किया ऐसा कमेंट