अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को मिला राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का न्योता, ये सितारे भी होंगे शामिल
Anushka-Virat Got Ram Mandir Inauguration Invitation: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की एक फोटो सामने आई है. इसमें दोनों अपने हाथ में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कॉर्ड लिए पोज करते नजर आ रहे हैं.
![अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को मिला राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का न्योता, ये सितारे भी होंगे शामिल anushka sharma virat kohli got ayodhya ram mandir inauguration invitation ranbir kapoor alia bhatt asha bhosale अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को मिला राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का न्योता, ये सितारे भी होंगे शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/16/4a5c78f4d54688ef5cbd6f63dd3a51bb1705402646086646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anushka-Virat Got Ram Mandir Inauguration Invitation: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता पाने वाले सितारों की लिस्ट में अब एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का नाम भी जुड़ गया है. अनुष्का शर्मा और पति विराट कोहली को उद्धाटन समारोह में शामिल होने का इंवीटेशन मिल गया है. दोनों की एक फोटो सामने आई है जिसमें कपल इंवीटेशन कार्ड लिए पोज देता दिख रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में अनुष्का शर्मा व्हाइट कलर का अलारकली सूट पहने दिखाई दे रही हैं. माथे पर बिंदी लगा, मिनिमल मेकअप और खुले बालों के साथ वे काफी सिंपल और खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं विराट कोहली डेनिम शर्ट के साथ व्हाइट पैंट पहने नजर आ रहे हैं. कपल को हाथ में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कॉर्ड लिए कैमरे के लिए पोज करते देखा जा सकता है.
The King Of Cricket Virat Kohli and Anushka Sharma are invited for Pran Prathistha at Ayodhya Ram Mandir 🧡
— Varad (@Cric_varad) January 16, 2024
Jai Shree Ram 🚩#ViratKohli #AnushkaSharma #INDvsAFG #RamMandirPranPratishta #RamMandir pic.twitter.com/zHlVVx9LUf
इन सितारों को मिला न्योता
बता दें कि इससे पहले कई दूसरे सितारों को भी राम मंदिर के उद्धाटन समारोह का न्योता मिल चुका है. हाल ही में सिंगर आशा भोसले को भी न्योता मिला था. इसके अलावा अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ, अरुण गोविल और अजय देवगन को भी समारोह में शिरकत करने के लिए कार्ड मिला है. वहीं साउथ के कई सुपरस्टार्स को भी प्राण प्रतिष्ठा का बुलावा भेजा गया है. इनमें रजनीकांत, चिरंजीवी, यश, मोहनलाल और ऋषभ शेट्टी का नाम भी शामिल है.
23 जनवरी से आम लोग कर सकेंगे दर्शन
बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य समारोह 22 जनवरी को होना है. इससे पहले की रस्में 16 जनवरी, यानी आज से शुरू हो गई हैं. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी की मानें तो राम मंदिर के द्वार 23 जनवरी से आम लोगों के दर्शन के लिए खुल जाएंगे.
ये भी पढ़ें: महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' ने अब तक की कमाई में तोड़े ये बड़े रिकॉर्ड, जानें किन फिल्मों को पछाड़ा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)