Anushka Sharma Virat Kohli Son Name Meaning: बॉलीवुड का पावर कपल अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के घर दूसरी बार किलकारी गूंजी है. अनुष्का ने 15 फरवरी को बेटे को जन्म दिया है. ये गुड न्यूज़ आज खुद एक्ट्रेस ने ही सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस खुशखबरी की पोस्ट शेयर करते हुए अनुष्का ने अपने बेटे का नाम भी रिवील कर दिया है. जो बहुत ही यनिक है. चलिए जानत हैं क्या है नाम और उसका मतलब...
बेटे के पेरेंट्स बने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा ने ये गुड न्यूज इंस्टाग्राम पर शेयर की है. पोस्ट शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा कि, 'सभी को ये बताते हुए हमे बहुत खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमने अपने बेटे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में वेलकम किया. हम अपनी जिंदगी के इस खूबसूरत पल बस आपकी दुआएं और शुभकामनाएं चाहते हैं. हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि इस समय प्लीज हमारी प्राइवेसी की इज्जत करें. प्यार और आभार.'
अनुष्का-विराट ने बेटे का नाम रखा अकाय
अनुष्का की इस पोस्ट के बाद अब हर कोई कपल को बधाई देता नजर आ रहा है और बेटे के नाम की तारीफ भी कर रहा है. अनुष्का-विराट ने बेटी की तरह ही बेटे का नाम भी बहुत यूनिक रखा है. कपल ने अपने लाडले को अकाय नाम दिया है. जिसका अर्थ होता है जो बिना शरीर या काया के हो..यानि निराकार.
अकाय का मतलब क्या होता है
रिपोर्ट्स के मुताबिक अकाय एक हिंदी शब्द है, जिसका मूल तुर्कीश है. संस्कृत में अकाय का अर्थ है कुछ भी या ऐसी चीज़ जो बिना काय, अर्थात रूप या शरीर के हो. यह काया शब्द से बना है जिसका अर्थ है शरीर.
पहले वामिका के पेरेंट्स बने थे विराट-अनुष्का
बता दें कि अकाय से पहले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बेटी वामिका के पेरेंट्स बने थे. अनुष्का ने बेटी को 11 जनवरी, 2021 को जन्म दिया था. जो अब चार साल की हो चुकी है. हालांकि कपल ने अभी तक अपनी बेटी का फेस रिवील नहीं किया है. लेकिन एक बार वामिका अपनी मां संग स्टेडियम में नजर आई थी. उनकी ये तस्वीरें काफी वायरल भी हुई थी.
इस फिल्म में नजर आएंगी अनुष्का शर्मा
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा आखिरी बार फिल्म ‘जीरो’ में नजर आई थी. इस फिल्म में वो शाहरुख खान के साथ दिखी थी. अब एक्ट्रेस अपनी फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ की शूटिंग पूरी कर चुकी है. ये एक बायोपिक है. जो जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. एक्ट्रेस की इस फिल्म का फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-