World Cup 2019: श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले अनुष्का शर्मा के साथ यूं टाइम स्पेंड कर रहे हैं विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट ने 2019 आईसीसी वर्ल्ड कप में श्रीलंका के साथ मैच के पहले अपनी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का के साथ खास पल बिताए.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट ने 2019 आईसीसी वर्ल्ड कप में श्रीलंका के साथ मैच के पहले अपनी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का के साथ खास पल बिताए. अपने इंस्टाग्राम पर साझा की हुई तस्वीर के कैप्शन में विराट ने 'मिस्टर और मिसेज' लिखा है.
तस्वीर में दोनों एक टेबल के दो किनारे पर खड़े नजर आ रहे हैं, जिस पर 'मिस्टर', 'मिसेज' लिखा हुआ फ्रेम रखा था. अनुष्का 'मिसेज' फ्रेम के साथ जहां खुश नजर आई, वहीं विराट बनावटी हंसी के साथ कैजुअल पोज दे रहे हैं.
View this post on Instagram
वहीं अनुष्का द्वारा साझा किए गए तस्वीर में दोनों प्यारे लग रहे हैं. इसके कैप्शन में अनुष्का ने लिखा है, "सील दी सिली मोमेंट्स". सोशल मीडिया पर इस स्टार कपल की तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है. दोनों ने सफेद स्नीकर पहन रखे हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram#Selfie time with fans in London #anushkasharma #ViratKohli #photooftheday #pictureperfect