Anushka-Virat In Vrindavan: ऑस्ट्रेलिया में मुश्किल दौर से गुज़रने के बाद, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बच्चों के साथ वृन्दावन में प्रेमानंद महाराज जी के दर्शन करने पहुंचे हैं. कपल ने महाराज से बातचीत भी की, जिन्होंने मैदान पर अपने प्रदर्शन से देश को खुश करने के लिए कोहली की सराहना की. बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचें विराट-अनुष्का
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने बेटे अकाय और बेटी वामिका को लेकर प्रेमानंद महाराज जी से मिलने पहुंचे थे. वायरल हो रहे वीडियो में जोड़ी ने पहले महाराज जी को दंडवत प्रणाम किया और कई सवाल भी पूछे.इस दौरान अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज से कहा, “ पिछली बार जब हम आए थे तो मन में कई सवाल थे तो मुझे लगा पूछूंगीं लेकिन जो वहां सब बैठे थे उन्होंने भी कुछ ना कुछ वैसे ही सवाल कर लिए थे. और जब हम आपके यहां आने का विचार कर रहे थे तो मैं मन ही मन आपसे बात कर रही थी. अगले दिन मैं कांतिवार्तालाप खोलती थी और कोई ना कोई वो सवाल आपसे पूछ रहा होता था. इस दौरान अनुष्का महाराज जी से कहती हैं, " आप मुझे बस प्रेम भक्ति दे दो."
प्रेमानंद महाराज ने विराट और अनुष्का की तारीफ भी की
प्रेमानंद महाराज ने विराट और अनुष्का की तारीफ भी की. उन्होंने कहा, “ बहुत बहादुर हैं ये लोग, इस संसार का यश सम्मान प्राप्त करने के बाद भक्ति की तरफ मुड पाना बहुत कठीन होता है. नाम जप का अभ्यास करें तो लौकिक और पारलौकिक दोनों उन्नति मिलेगी. भगवान के आश्रित रहो, भगवान का नाम जप करो और खूब प्रेम से आनंद से रहो.”
वैसे ये पहली बार नहीं है जब कोहली किसी आध्यात्मिक स्थान पर गए हों. कुछ साल पहले जब कोहली को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, तब वह अपनी पत्नी के साथ कैंची धाम में नीम करोली बाबा आश्रम भी पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: Game Changer को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए करनी होगी कम से कम इतनी कमाई