Anushka Sharma Virat Kohli Wedding Anniversary: 11 दिसंबर को अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की शादी के 4 साल पूरे हो गए हैं. दिसंबर 2017 में दोनों ने इटली में गुपचुप डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. जिसकी किसी को खबर तक नहीं हुई थी. इस शादी में गिनती के लोगों को आमंत्रित किया गया था और बेहद करीबी लोगों के बीच विराट और अनुष्का सात जन्मों के बंधन में बंध गए थे. आमतौर पर भारत में किसी भी सेलेब्रिटी की शादी की खबर छिपना आसान नहीं होता.
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Vicky Kaushal and Katrina Kaif) ने भी अपनी शादी को छिपाने की लाख कोशिश की थी लेकिन फिर भी मीडिया में इस शादी की भनक काफी पहले ही हो गई थी. लेकिन विराट और अनुष्का (Virat and Anushka) अपनी शादी को छिपाने में कामयाब रहे थे. और इसके लिए उन्होंने अपनाई थी एक खास टेक्निक.
शादी के समय बदल लिए थे नाम
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी 11 दिसंबर को इटली के टसकनी में हुई थी. शादी से दो दिन पहले मीडिया में हल्के फुल्के कयास तो लगाए जा रहे थे लेकिन इन खबरों पर पक्की मुहर नहीं लग पा रही थी. लेकिन अचानक 11 दिसंबर को अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर वेडिंग फोटो शेयर कर हर किसी को हैरान कर दिया था. जिसने भी इन तस्वीरों को देखा तो उसे यकीन ही नहीं आया और मिनटों में ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वहीं शादी के बाद एक इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा ने खुद बताया कि उन्होंने और विराट ने कैसे इस शादी की खबर को वायरल होने से बचाया था.
फेक नाम का किया था इस्तेमाल
अनुष्का शर्मा ने बताया था कि वेडिंग वेन्यू पर अनुष्का और विराट एक दूसरे को फेक नामों से पुकारते थे. खासतौर से स्टाफ और केटर्स के सामने. अनुष्का विराट कोहली को राहुल के नाम से ही पुकारती थीं लिहाजा इनकी शादी की खबर मीडिया के सामने आने से बची रही. और परिवार और करीबियों की मौजदूगी में विराट और अनुष्का ने अपनी शादी की हर रस्म को खुलकर इन्जॉय किया था.
ये भी पढ़ेंः Katrina Kaif Vicky Kaushal: कैटरीना कैफ-विक्की कौशल ही नहीं इन सेलेब्स की मेहंदी और हल्दी भी रही थी खूब यादगार