Watch: पिता के साथ स्कूटर पर घूमा करती थीं Anushka Sharma, बचपन के घर पहुंचकर एक्ट्रेस ने कराई अपने शहर की गलियों की सैर
Anushka Sharma: अनुष्का शर्मा हाल ही में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एमएचओडब्यू स्थित अपने बपचन के घर पहुंची थी. एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर फैंस को अपने शहर, गलियों और घर की सैर भी कराई.
Anushka Sharma At Childhood Home: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पति और क्रिकेटर विराट कोहली के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर में माथा टेका था जिनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इन सबके बीच अनुष्का मध्य प्रदेश में अपने बचपन के घर भी पहुंची थी. यहां अपने पुराने घर को देखकर एक्ट्रेस की कई यादें ताजा हो गई.
बपचन के घर पर पहुंची अनुष्का शर्मा
अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एमएचओडब्यू एमपी की विजिट की एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में अनुष्का को ड्राइवर को डायरेक्शन देते हुए देखा जा सकता है. वे अपने शहर की गलियों के बारे में ड्राइवर को गाइड कर रही थीं जहां उन्होंने अपने बचपन का एक बड़ा हिस्सा बिताया था.
बता दें कि अनुष्का के पिता कर्नल अजय कुमार शर्मा एक सेना अधिकारी थे. शर्मा ने इस दौरान कई आवास बदले लेकिन एमपी के घर से अनुष्का का खास लगाव लग रहा था. वीडियो में एक्ट्रेस अपना पुराना घर दिखाते हुए ये भी बताती हैं कि उनकी सहेली कहां रहती थी.
View this post on Instagram
बचपन के घर पर अनुष्का शर्मा की यादें हुई ताजा
वीडियो को पोस्ट करते हुए अनुष्का ने लिखा, "MHOW, एमपी का दौरा. वह जगह जहां मैंने पहली बार एक बच्चे के रूप में तैरना सीखा, वह जगह जहां मेरे भाई ने मुझे मेरे जन्मदिन पर एक वीडियो गेम मांगने के लिए बरगलाया, जिसे केवल वह ही खेलता था. वह जगह जहां मैंने अपने पिता के साथ कई स्कूटर की सवारी की थी और वह जगह जहां हमेशा मेरे दिल का एक टुकड़ा रहेगा." बता दें कि MHOW ऑफिशियली डॉ अम्बेडकर नगर है. ये एमपी स्टेट के इंदौर जिले का एक शहर है.
अनुष्का ने पहाड़ों की थ्रोबैक तस्वीरें की थी पोस्ट
हाल ही में ‘फिल्लौरी’ एक्ट्रेस ने पहाड़ों से एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की और कहा, "मुझे पहाड़ों की याद आती है और मुझे आशा है कि वे भी मुझे याद करेंगे.
View this post on Instagram
अनुष्का शर्मा वर्क फ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आएंगीं. ये फिल्म फॉर्मर इंडियन क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की लाइफ पर बेस्ड एक स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म है. कुछ महीने पहले ये अनाउंसमेंट की गई थी कि फिल्म एक्सक्लूसिवली ओटीटी पर प्रीमियर होगी. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब ये रिलीज के लिए तैयार है. हालांकि, प्रोसित रॉय द्वारा निर्देशित और रेणुका शहाणे द्वारा को-स्टाररिंग फिल्म की फाइनल रिलीज डेट की अनाउंसमेंट होना बाकी है.