Anushka Sharma Spotted: अनुष्का शर्मा ने अपने इस कैजुअल लुक पर किया इतना खर्चा, जंपसूट की कीमत जानकर रह जाएंहे दंग
Anushka Sharma Spotted: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी नई फिल्म की शूटिंग में बीजी हैं. बीते दिन उन्हें फिल्म के सेट पर स्पॉट किया गया है. इस दौरान वह बेहद सुन्दर ऑउटफिट में नजर आईं.
![Anushka Sharma Spotted: अनुष्का शर्मा ने अपने इस कैजुअल लुक पर किया इतना खर्चा, जंपसूट की कीमत जानकर रह जाएंहे दंग Anushka Sharma was seen in a printed jumpsuit on the sets of her new film know how much it costs Anushka Sharma Spotted: अनुष्का शर्मा ने अपने इस कैजुअल लुक पर किया इतना खर्चा, जंपसूट की कीमत जानकर रह जाएंहे दंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/10/4bbf4a90ce840d222fb389efb5123f07_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anushka Sharma Spotted: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी नई फिल्म की शूटिंग में बीजी हैं. बीते दिन उन्हें फिल्म के सेट पर स्पॉट किया गया है. इस दौरान वह बेहद सुन्दर ऑउटफिट में नजर आईं. अनुष्का अक्सर अपने लुक्स और स्टाइल की वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं. फैंस सिर्फ उनकी एक्टिंग स्किल्स की ही नहीं, बल्कि उनके फैशन सेंस के भी कायल हैं.
अनुष्का के नए ऑउटफिट हर किसी को इंप्रेस किया है. वह इन दिनों मुंबई में रहकर अपनी नई फिल्म की शूटिंग कर रही है. इस दौरान अनुष्का व्हाइट और ब्लू कलर का प्रिंटेड जंपसूट पहने नजर आईं, इसके साथ ही उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स भी यूज किया था. अपने लुक को एक्ट्रेस ने खुले बालों के साथ सिंपल रखा था. एक्ट्रेस का यह लुक देखते ही बन रहा था. अनुष्का ने जो जंपसूट पहनी थी, उसकी कीमत भी हजारों में है.
जानिए कितनी है इस जंपसूट की कीमत
अनुष्का शर्मा का ये जंपसूट ‘Isabel Marant Etoile’ कंपनी का है, जिसकी कीमत 728 डॉलर है, जो भारतीय करेंसी के मुताबिक, करीब 54, 822 रुपए है. इससे पहले अनुष्का लंदन में फ्लेयर्ड ब्लू डिस्ट्रेस्ड डेनिम जींस के साथ बेबी पिंक कलर की हुडी पहने नजर आई थीं. उनकी कूल हुडी की कीमत 4,392.31 रुपए है.
अनुष्का के वर्कफ्रंट पर एक नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का ने सुपरस्टार शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वह आमिर खान के साथ 'पीके' और फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल में’ में भी नजर आ चुकी हैं. इसी साल अनुष्का ने बेटी वामिका को जन्म दिया है. अनुष्का जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं, जिसकी तैयारी उन्होंने शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :-
Nora Fatehi अपने दोस्त Steven Roy Thomas के साथ स्विमिंग पूल में Chill करती दीं दिखाई
Super Dancer Chapter 4 Grand Finale: Florina Gogoi बनी विनर, ट्रॉफी के साथ जीता 15 लाख का इनाम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)