Anushka Sharma Virat Kohli: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक ऐसा सेलिब्रिटी कपल है जो शादी के बाद भी अपने अपनी शादी शुदा जिंदगी से ज्यादा अपने दोस्ती को लेकर सुर्खियों में रहता है. साल 2019 विराट कोहली के लिए काफी अहम हैं. भारतीय क्रिकेट टीम इस साल जून में विराट कोहली की कप्तानी में वर्ल्ड कप खेलने जा रही हैं. ऐसे में विराट अनुष्का ने कुछ खास प्लान बनाया है जिससे कि विराट का पूरा फोकस सिर्फ क्रिकेट पर ही रहे और उनका माइंड किसी भी कारण से जरा भी डायवर्ट ना हो. भारत को वर्ल्ड कप दिलाने के लिए टीम इंडिया के अलावा विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा ने भी इसके लिए खास तैयारी की है. हालांकि अनुष्का इस बार स्टेडियम विराट के साथ नहीं जाएंगी.
दरअसल, ये भी अनुष्का की प्लानिंग का अहम हिस्सा है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अनुष्का शर्मा विराट कोहली के साथ इंग्लैंड जाएंगी. विरुष्का से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अनुष्का इस बार अपने पति के साथ स्टेडियम के अंदर नहीं जाएंगी. बल्कि अनुष्का अलग से स्टेडियम में जाएंगी. अनुष्का भारत के मैच के दिन खुद की कार से जाएंगी. इसके अलावा स्टेडियम के आने-जाने का खर्चा भी खुद ही करने वाली है.
रिपोर्ट के अनुसार विराट अनुष्का वर्ल्ड कप के दौरान मीडिया कवरेज से बचना चाहते हैं. इसका कारण है कि विराट अपने खेल से फोकस नहीं हटाना चाहते हैं. आपको बता दें कि क्रिकेटर्स के परिवार वाले उनके साथ टीम की बस में सफर करते हैं.
विरुष्का से जुड़े एक सोर्स का कहना है कि अनुष्का शर्मा चाहती हैं भारत इस बार विराट की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीते. ये पहली बार है जब भारत विराट की कप्तानी में विश्वकप खेलेगा. ऐसे में अनुष्का कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं.
आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा इससे पहले साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुए विश्वकप में भी उनके साथ थीं. सेमीफाइनल में विराट कोहली की खराब परफॉर्मेंस के लिए अनुष्का को ट्रोल किया गया था. इसके अलावा साल 2016 में टी20 विश्व कप के दौरान भी अनुष्का को ट्रोल किया गया था जिसके लिए विराट ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब भी दिया था.