कहा जाता है कि नए साल की पूर्व संध्या पर आप जिसके साथ वक्त बिताते हैं, पूरे साल उसके साथ ही रहता है . साल 2020 की शुरुआत से एक दिन पहले अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली के साथ स्विट्जरलैंड के जीस्टाड पैलेस में रुकी थीं. उनके साथ करीना कपूर खान, सैफ अली खान, वरुण धवन और नताशा दलाल भी थे. न्यू ईयर 2020 पार्टी में ये महिलाएं अपने पति के साथ रही हैं.


इस पार्टी के लिए करीना कपूर खान और नताशा दलाल ने प्रिस्टिन सफेद रंग का आउटफिट पहना हुआ था, जबकि अनुष्का शर्मा चारकोल ग्रे रंग का आउट फिट पहना हुआ था. ये आउटफिट रोहित गांधी और राहुल खन्ना ने तैयार किया था. चारकोल ग्रे आउटफिट के साथ अनुष्का ने नेकपीस पहना हुआ था. उनके इस गाउन की काफी चर्चा हुई.



इसके साथ ही उन्होंने गाउन से मिलते-जुलते रंग का स्ट्रैपी हील्स पहना हुआ था. इस हील्स की कीमत एक बजट कार की कीमत से भी ज्यादा है. इस हील्स की कीमत लगभग चार लाख रुपए यानी 380,00 रुपए है. इसके अलावा अनुष्का शर्मा ने जो गाउन पहना था इसकी कीमत भी लगभग ढाई लाख रुपए थी, इस गाउन को रोहित गांधी और राहुल खन्ना तैयार किया था.


यहां देखिए गाउन और हील्स की कीमत-



11 जनवरी को बेटी की मां बनी अनुष्का शर्मा


बता दें कि बीते सोमवार को अनुष्का शर्मा ने बेटी को जन्म दिया. ये खुशखबरी खुद विराट कोहली ने फैंस और चाहने वालों को सुनाई. इसके तुरंत बाद उन्हें शुभकामनाएं मिलने लगीं. विराट कोहली ने पिता बनने की खुशखबरी देते हुए ट्विटर प लिखा, ''हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. हम आपके प्यार और शुभकामानओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्का और बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं.''


यहां देखिए विराट कोहली का ट्वीट-





ये भी पढ़ें


मकर संक्रांति पर इस अभिनेत्री ने पतंग की जगह उड़ाया अपना पीला दुपट्टा, देखें Video


जानिए एक एपिसोड के कितने लाख लेते हैं कपिल शर्मा? करोड़ों में है Monthly इनकम


Kapil Sharma Show में Sunny Leone ने पंजाबी में साथ बैठे पति को छोड़ किस को बेहतर बताया?


10वीं क्लास में पहली बार प्यार में पड़ी थीं कियारा आडवाणी, ब्वॉयफ्रेंड से बात करते हुए मम्मी ने पकड़ा


Kaun Banega Crorepati 12 में Anuj Kumar ने 50 लाख के सवाल पर शो को किया क्विट