Anushka Sharma News: एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को अक्सर साथ में देखा जाता है. अनुष्का शर्मा विराट कोहली के हर मैच में साथ होती हैं. विराट की जीत, हार, सेंचुरी सभी पर अनुष्का के रिएक्शन खूब वायरल होते हैं. विराट को भी अक्सर अनुष्का के साथ स्टेडियम में बातचीत करते हुए देखा जाता है. अब खबरें हैं कि अनुष्का शर्मा विदेश दौरे पर पति के साथ ज्यादा दिनों तक नहीं रह पाएंगी.
बता दें कि BCCI ने क्रिकेटर्स के लिए विदेशी टूर पर फैमिली और पत्नी को ले जाने को लेकर नए नियम जारी कर दिए हैं. बोर्ड को ऐसा लगता है कि फैमिली और पत्नी के टूर पर साथ होने की वजह से क्रिकेटर्स की परफॉर्मेंस पर असर पड़ रहा है. बता दें किऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली, केएल राहुल की पत्नियां नजर आई थीं. अनुष्का और आथिया के वीडियोज भी काफी वायरल हुए थे.
विराट की कप्तानी में बना था गर्लफ्रेंड को ले जाने का नियम
मालूम हो कि 2014 में जब अनुष्का विराट की गर्लफ्रेंड थीं तब BCCI के नए फैसले मुताबिक, गर्लफ्रेंड को भी साथ रहने की इजाजत मिली थी. पहले सिर्फ पत्नियों को ही साथ रहने की परमिशन थीं. गर्लफ्रेंड को ले जाने का नियम विराट कोहली की कप्तानी में बना था. विराट ने इसकी इजाजत तत्कालीन हेड कोच रवि शास्त्री से ली थी.
अनुष्का की बात करें तो इन दिनों वो फिल्मी दुनिया से ब्रेक लेकर अपनी बच्चों और विराट के साथ समय बिता रही हैं. वो विराट के साथ हर जगह होती हैं. विराट और अनुष्का लंदन में भी काफी वक्त बिताते हैं. अनुष्का ने बेटे अकाय को जन्म भी लंदन में दिया था. हाल ही में वो दोनों प्रेमानंद महाराज से मिलने गए थे. वहां उनके दोनों बच्चे साथ थे. इसके बाद वो अलीबाग गए थे.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 से कटा शिल्पा शिरोडकर का कटा पत्ता, ये हैं टॉप 6 कंटेस्टेंट्स, कौन बनेगा सलमान खान के शो का विनर?