Bulbbul Critics Review: चुड़ैल से भी ज्यादा डराते हैं पुरुषों के इरादे, 'बुलबुल' है एक दमदार फिल्म
बुलबुल को लेकर भी फैंस और क्रिटिक्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. अगर आपने भी अभी तक अनुष्का शर्मा निर्मित नेटफ्लिक्स 'बुलबुल' नहीं देखी है तो यहां जानें क्रिटिक्स की राय...
![Bulbbul Critics Review: चुड़ैल से भी ज्यादा डराते हैं पुरुषों के इरादे, 'बुलबुल' है एक दमदार फिल्म ANushka sharmas Bulbbul, Bulbbul critics review, netflix film Bulbbul review Bulbbul Critics Review: चुड़ैल से भी ज्यादा डराते हैं पुरुषों के इरादे, 'बुलबुल' है एक दमदार फिल्म](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/25203756/bulbbul-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अनुष्का शर्मा ने इस लॉकडाउन में एक के बाद एक अपने प्रोडक्शन हाउस में बने दो प्रोजेक्ट रिलीज कर दिए हैं. बीते दिनों वेब सीरीज पाताल रिलीज कई गई थी जिसे दर्शकों को भरपूर प्यार मिला. अब उनके निर्माण तले बनी वेब फिल्म 'बुलबुल' रिलीज हो गई है. इसे लेकर भी फैंस और क्रिटिक्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. अगर आपने भी अभी तक अनुष्का शर्मा निर्मित नेटफ्लिक्स 'बुलबुल' नहीं देखी है तो यहां जानें क्रिटिक्स की राय...
इंडियन एक्स्प्रेस: ये बीते समय को रीक्रिएट कर के बनाई गई एक खूबसूरत फिल्म है. फिल्म में आल्ता से लेकर पाल्की तक हर एक छोटी चीज का ध्यान रखा गया है. ये एक पावरफुल फेमिनिस्ट फिल्म है. जिसमें हॉरर, रिवेंज और गलत के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही गई है.
दैनिक जागरण: बुलबुल में रवींद्रनाथ टैगोर की कहानियों को एक झलक देखने को मिलती है. इसमें कई किरदार बंगाली फिल्म कादंबरी से भी मिलते जुलते हैं. इस कहानी को सुपरनैचुरल पावर्स और बंगाली समाज के इर्दगिर्द बुना गया है. इस फिल्म महिलाओं के साथ होने वाली प्रताड़ना को भी दिखाया गया है साथ ही कैसे प्रताड़ना बदले का रूप ले लेती है ये भी दिखाया गया है. इस कहानी मैं चुड़ैल से भी ज्यादा खतरनाक तो पुरूष किरदार हैं.
जी न्यूज: अनुष्का शर्मा की ये वेब फिल्म कई लेयर्स में बुनी गई है. जहां एक तरफ फिल्म में हॉरर का तड़का लगाया गया है वहीं इसमें काफी सस्पेंस भी रखा गया है. कहते हैं बड़ी हवेलियों मे बड़े राज छिपे होते हैं. ऐसे ही कुछ राज इस वेब फिल्म में देखने को मिलते हैं.
बता दें कि ये फिल्म अनुष्का और उनके भाई कर्णेश शर्मा द्वारा निर्मित पीरियड ड्रामा में तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी, राहुल बोस, पाओली दाम और परमब्रता चटर्जी शामिल हैं और यह 24 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. फिल्म को लेकर अनुष्का की ये राय अनुष्का ने कहा, "जिस समय से मैंने 'बुलबुल' की कहानी सुनी, हम तुरंत इसका निर्माण करना चाहते थे. यह एक आकर्षक, मनोरम, सिनेमाई कहानी है, जो लोक-कथाओं में डूबी हुई है, जिससे हमें तुरंत प्यार हो गया. अन्विता की कहानी बेहद अनोखी है और 'बुलबुल' के साथ वह दर्शकों को कुछ ऐसा पेश कर रही है, जो अव्यवस्था को तोड़ रही है."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)