मुंबई: अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपने निर्माण कंपनी की दूसरी फिल्म ‘फिल्लौरी’ की सफलता के बाद अब एक प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म बनाएंगी.
अपने भाई कर्णेश शर्मा के साथ मिलकर अनुष्का ने क्रिएज इंटरटेनमेंट से हाथ मिलाया है जिसके साथ मिल कर अभिनेत्री फिल्म का निर्माण करेंगी. प्रेम कहानी पर आधारित इस फिल्म के नाम की अभी तक घोषणा नहीं की गयी है.
इस फिल्म की शूटिंग मुंबई और कोलकाता में की जाएगी.
क्लीन स्लेट फिल्मस के कर्नेश शर्मा ने एक बयान में बताया, ‘एनएच 10’ और ‘फिल्लौरी’ की एक के बाद एक सफलता से टीम उत्साहित है और इस गर्मी में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर देगी.
उन्होंने बताया, ‘‘इस फिल्म के साथ हम क्रिअर्ज के साथ अपना काम शुरू करने जा रहे हैं. हम आकषर्क सामग्री के साथ सिनेमा बनाने जा रहे हैं जो ना केवल प्रेम कहानी होगी बल्कि सफल भी होगी.’’ इस बीच, अनुष्का की अगली फिल्म इम्तियाज अली की रोमांस पर आधारित होगी जिसमें वह शाहरूख खान के साथ नजर आएंगी.