एक्सप्लोरर
Advertisement
अब 9 फरवरी को नहीं बल्कि इस दिन रिलीज होगी अनुष्का शर्मा की फिल्म 'परी'
अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'परी' की रिलीज डेट भी बदल दी गई है. अब ये फिल्म इस साल 9 फरवरी को रिलीज न होकर दो मार्च को रिलीज होगी.
नई दिल्ली: इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज डेट को लेकर उथल-पुथल चल रही है. आए दिन किसी न किसी फिल्म की रिलीज डेट के बदले जाने की खबर आती है. पहले 'पैडमैन' 'अय्यारी' 'पद्मावत' और अब इन सब के बाद खबर आ रही है अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'परी' की रिलीज डेट भी बदल दी गई है.
9 जनवरी को अनुष्का शर्मा ने अपनी फिल्म परी का टीजर शेयर करते हुए लिखा 'Sweet dreams guys...... #HoliWithPari'. अनुष्का के इस पोस्ट के बाद से ही ये कयास लगने लग गए कि फिल्म इस साल 9 फरवरी को रिलीज न होकर दो मार्च को रिलीज होगी. आपको बता दें कि ये एक हॉरर फिल्म है जिसका निर्देशन प्रोसित रॉय कर रहे हैं. फिल्म में अनुष्का शर्मा के साथ रजत कपूर और परमब्रत चटर्जी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
‘पद्मावत’ में 300 कट की खबरों पर प्रसून जोशी बोले- खबरें झूठी हैं
दिसंबर में हुई अनुष्का शर्मा की शादी के बाद ये उनकी पहली रिलीज होगी. बता दें कि अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट प्रोडक्शन की ये तीसरी फिल्म होगी. इससे पहले फिल्म 'एनएच 10' और 'फिल्लौरी' रिलीज हो चुकी है. दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने पसंद किया था. खासतौर पर फिल्म 'एनएच 10' के लिए अनुष्का को उनके किरदार के लिए काफी सराहा गया था. आपको बता दें कि 2 मार्च को 'परी' को 'हेट स्टोरी 4' बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देगी.
जिंदगी में इन दो खास चीज़ों पर अमल करते हैं शाहरुख खान
आपको बता दें हाल ही में अनुष्का शर्मा अपने हनीमून से वापस इंडिया लौटी हैं. इंडिया वापस आते ही उन्होंने अपनी अगली फिल्म ZERO की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म में अनुष्का के साथ शाहरुख खान नजर आएंगे. अनुष्का के साथ शाहरुख खान की ये चौथी फिल्म होगी. इसे पहले रब ने बना दी जोड़ी, जब तक है जान और जब हैरी मेट सेजल में वो किंग खान के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. साउथ अफ्रीका से लौटी अनुष्का ने शूटिंग के पहले दिन सेट से अपनी तस्वीर भी शेयर की , जिसमें वो काफी खुश नजर आ रही थी.
अनुष्का ने शेयर किया जीरो का टीजर
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement