प्रभास को लेकर बोलीं अनुष्का शेट्टी, 'करियर के लिए नहीं तोड़ सकती दोस्ती'
हाल ही में अनुष्का शेट्टी ने फ्रेंडशिप गोल का उदाहरण देते हुए कहा है कि वह काम के लिए प्रभास के साथ अपनी दोस्ती नहीं तोड़ सकतीं.
![प्रभास को लेकर बोलीं अनुष्का शेट्टी, 'करियर के लिए नहीं तोड़ सकती दोस्ती' anushka shetty says she cant break her friendship with prabhas प्रभास को लेकर बोलीं अनुष्का शेट्टी, 'करियर के लिए नहीं तोड़ सकती दोस्ती'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/26190549/anushka.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
'बाहुबली' फेम प्रभास और अनुष्का शेट्टी के अफेयर की खबरें तो अक्सर सामने आती रहती हैं. लेकिन कभी भी दोनों ने अपने अफेयर को कन्फर्म नहीं किया. बल्कि हमेशा से ही ये दोनों एक दूसरे को दोस्त बता है. अब हाल ही में अनुष्का शेट्टी ने फ्रेंडशिप गोल का उदाहरण देते हुए कहा है कि वह काम के लिए प्रभास के साथ अपनी दोस्ती नहीं तोड़ सकतीं.
ऐसा वह एक वीडियो में कह रही हैं. वीडियो इंटरनेट पर काफी ट्रेंड कर रहा है. हालांकि आए दिन 'बाहुबली' सितारों के नजदीक आने की खबर आती रहती है.
अब प्रभास और अनुष्का के एक फैन ने एक वी़डियो पोस्ट किया, जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. इसके कैप्शन में लिखा है, "अगर आपको इनमें से किसी एक को चुनना हो-प्रभास के साथ दोस्ती या सिनेमा में अभिनय करना. स्वीटी: बिल्कुल सिनेमा में काम करना छोड़ दूंगी. मैं अपने काम के लिए दोस्ती नहीं तोड़ सकती." एक हालिया इवेंट में अनुष्का ने अपने और 'साहो' के अभिनेता के बारे में बात की.
अभिनेत्री ने कहा, "मैं प्रभास को 15 साल से जानती हूं और वह मेरे देर रात 3 बजे वाले दोस्तों में से एक हैं. हम आम तौर पर इस लिए जुड़े हुए हैं, क्योंकि हम दोनों शादीशुदा नहीं हैं और स्क्रीन पर हमारी जोड़ी शानदार लगती है. अगर हमारे बीच कुछ भी होता तो वह सामने आ ही जाता. हम दोनों एक ही तरह के इंसान हैं जो किसी भी भावना को छिपाते नहीं हैं."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)