क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का एनिमल्स के लिए प्यार तो सभी को पता ही है. दोनों अक्सर स्ट्रीट डॉग्स और कई एनिमल्स के साथ मस्ती करते हुए भी नजर आते हैं. अब हाल ही में अनुष्का और विराट ने एक वीडियो में महाराष्ट्र के उस नेता की तारीफ की है जो एनिमल वेलफेयर एनजीओ चलाते हैं. दरअसल विराट औऱ अनुष्का एक वीडियो में शिवसेना नेता राहुल एन कनल को उनके काम की लिए धन्यवाद दे रहे हैं. और उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.
विराट-अनुष्का ने की राहुल की तारीफ
इस वीडियो में, अनुष्का और विराट कह रहे हैं कि आपका फाउंडेशन एनिमल वेलफेयर के क्षेत्र में जिस तरह का काम कर रहा है, उस पर यकीन कर पाना मुश्किल है. हम सिर्फ आपकी तारीफ करना चाहते हैं. आप जो अविश्वसनीय काम कर रहे हैं, उसके लिए हम आपको और आपके फाउंडेशन को बधाई देना चाहते हैं.
विराट-अनुष्का ने करना चाहते हैं राहुल की मदद
वो आगे कहते हैं कि, अगर आपके इस काम में हम किसी भी तरह की मदद कर सके तो हमें बहुत खुशी होगा. आप सभी को शुभकामनाएं. आपको बता दें कि अनुष्का और विराट खुद भी एनिमल्स के लिए काम करते हैं. इससे पहले भी वो कई बार सोशल मीडिया पर इसके बारे में बात कर चुके हैं.
राहुल भी शेयर किया वीडियो
वहीं शिवसेना नेता राहुल ने भी इसके लिए एक वीडियो शेयर किया और उसमें कहा कि, धन्यवाद अनुष्का शर्मा और विराट कोहली हमारे चार पैरों वाले दोस्तों के लिए हमेशा मौजूद रहने के लिए. आपका जितना भी शुक्रिया अदा किया जाए, उतना कम है. सुपर ह्यूमन होने के लिए, मिस्टर कैप्टन और मिसेज कैप्टन का धन्यवाद.
ये भी पढ़ें-
Harbhajan Singh-Geeta Basra Baby: दूसरे बच्चे के पिता बने हरभजन सिंह, गीता बसरा ने दिया बेटे को जन्म