'ये दुआ है मेरी रब से' और 'वादा रहा सनम' जैसे मशहूर गानों के जरिए हमेशा याद आएंगे अनवर सागर
अनवर सागर ने 'खिलाड़ी' के अलावा 'विजयपथ', 'याराना', 'सलामी', 'आ गले लग जा' जैसी कई फिल्मों के लिए गीत लिखे थे. इसके अलावा उन्होंने 80 और 90 के दशक की कई फिल्मों का लेखन भी किया था.
मुंबई: अक्षय कुमार और आयशा जुल्का स्टारर और अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी सुपरहिट फिल्म 'खिलाड़ी' में 'वादा रहा सनम, होंगे जुदा न हम' जैसे हिट गाने लिखने वाले गीतकार अनवर सागर का आज मुंबई में हार्ट अटैक से निधन हो गया. उनकी उम्र 60 साल थी. अनवर सागर ने 'खिलाड़ी' के अलावा 'विजयपथ', 'याराना', 'सलामी', 'आ गले लग जा' जैसी कई फिल्मों के लिए गीत लिखे थे. इसके अलावा उन्होंने 80 और 90 के दशक की कई फिल्मों का लेखन भी किया था. अनवर ने न सिर्फ गीतों को लिखा बल्कि कई फिल्मों में संगीत भी दिया। आइए उनकी फिल्मी सफर पर चलते हैं और उनकी द्वारा बनाए गए गानों को बारे में जानते हैं.
जैसा कि पहले बता चुके हैं कि वादा रहा समन उनके चर्चित गानों में से एक है, जो आज भी लोगों को जुबान पर ताजा है. इस गानों को अभिजीत भट्टाचार्य और अलका याग्निक ने अपनी आवाज दी है.
अपने करियर में अनवर सागर ने कई बड़े संगीतकारों के साथ काम किया जिनमें राजेश रोशन, नदीम- श्रवण, और अनु मलिक जैसे संगीतकार शामिल हैं। करिश्मा कपूर और राहुल रॉय स्टारर फिल्म का गाना ‘ये दुआ है मेरी रब से’ आज भी लोगों जेहन में ताजा है.
अन्य फिल्मों जैसे- कितने दूर कितने पास, गंगा की कसम, बेनाम, याराना, गैम्बलर, अमानत, नजर के सामने, विजयपथ, जुआरी, आदमी, सपने साजन के, बलवान, दिल का क्या कसूर, शिव राम, लाल परी, किशन कन्हैया, लश्कर, हिसाब खून का, इलाका और जख्मी इंसान जैसे फिल्मों के लिए अनवर ने अपनी कलम की लेखनी से गानों को शब्द दिए थे.
बतौर गीतकार ही नहीं उन्होंने कई फिल्मों के स्क्रिप्ट को भी लिखा है. जिन फिल्मों को उन्होंने लिखा हैं उनमें- जज मुजरिम (1997), मैंने जीना सीख लिया (1982) और अपमान की जंग (1990) जैसी फिल्में शामिल हैं.
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों से अनवर सागर की तबीयत नासाज चल रही थी. ऐसे में तीन दिन पहले फैमिली डॉक्टर ने उन्हें मामूली सर्दी-खांसी बताकर कुछ दवाई दी थी, लेकिन आज अचानक फिर से उनकी तबीयत खराब हो गयी थी. बेटे सुल्तान सागर ने आगे बताया कि उन्हें पहले से किसी भी तरह की कोई बीमारी नहीं थी.
यहां पढ़ें
'कोई मिल गया' में जादू के हाथ में क्यों था एक्स्ट्रा अंगूठा, ऋतिक रोशन ने दिया है जवाब