AP Dhillon Trolled For lip-syncing At WPL 2023: कनाडाई-पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों दुनिया के सबसे पसंदीदा सिंगर्स में से एक हैं. उनकी एक तगड़ी फैन फॉलोइंग है. एपी ने ‘ब्राउन मुंडे’, ‘इंसेन’ और ‘एक्सक्यूज’ जैसे कई पॉपुलर गाने गाए हैं. यूं तो उनके चाहने वालों की कमी नहीं है और उनके एक-एक कॉन्सर्ट में लाखों लोग देखने के लिए एक्साइटेड रहते हैं, लेकिन उनके हालिया लाइव परफॉर्मेंस पर फैंस का गुस्सा फूट गया है.


वीमेन प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में पहुंचे एपी ढिल्लों


हाल ही में, नवी मुंबई में ‘वीमेन प्रीमियर लीग 2023’ (Women’s Premier League 2023) की ओपनिंग सेरेमनी हुई, जहां एपी ढिल्लों स्टार परफॉर्मर थे. एपी ढिल्लों के नाम से दुनियाभर में जाने जाने वाले अमृतपाल सिंह ढिल्लों के आने से फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया था. एपी ढिल्लों ने ‘वीमेन प्रीमियर लीग 2023’ की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए सीधे लॉस एंजेलिस से मंच पर आए थे.


एपी ढिल्लों ने लाइव परफॉर्मेंस में किया लिप-सिंकिंग


जैसे ही स्टेडियम में होस्ट मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) ने एपी ढिल्लों के आने की खबर दी, ऑडियंस के बीच एक अलग तरह का क्रेज देखने को मिला. वह ब्लैक लुक में हैंडसम लग रहे थे. एपी ने ओपनिंग सेरेमनी में अपने चार्टबस्टर सॉन्ग जैसे ‘ब्राउन मुंडे’, ‘तेरे ते’ ‘एक्सक्यूज’ गाकर पूरी महफिल जमा दी. हालांकि, कई लोगों ने नोटिस किया कि एपी ढिल्लों लाइव परफॉर्मेंस में वास्तव में गाना नहीं गा रहे हैं, बल्कि लिप-सिंकिंग कर रहे हैं तो लोग भड़क गए. सोशल मीडिया पर एपी ढिल्लों को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है.






एपी ढिल्लों हुए ट्रोल


एक यूजर ने एपी ढिल्लों के लाइव परफॉर्मेंस को एक स्कैम बताया. वहीं, एक ने कहा कि वह ढंग से लिप-सिकिंग भी नहीं कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “एपी ढिल्लों लॉस एंजेलिस से वीमेन प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में लिप-सिकिंग करने आए हैं.” कुछ ने तो ये भी कहा कि वह ढंग से लिप-सिंक भी नहीं कर रहे हैं. वह माइक पकड़ना भी भूल जा रहे हैं. एक यूजर ने इसे एपी ढिल्लों का सबसे खराब परफॉर्मेंस बताया. इसी तरह लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं.






















यह भी पढ़ें- Selfiee Box Office Collection: सबसे बेकार रहा ‘सेल्फी’ का 9वें दिन का कलेक्शन! अक्षय कुमार की फिल्म ने किया बस इतना बिजनेस