तिरंगे के कलर के शूज पहनने पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे AP Dhillon, लोगों ने बताया 'खालिस्तानी'...देखें तस्वीरें
AP Dhillon Trolled For Tiranga Shoes: एपी ढिल्लों फिलहाल अपनी अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री, 'एपी ढिल्लों: फर्स्ट ऑफ ए काइंड' के प्रमोशन के लिए भारत में हैं. इस बीच उन्हें तिरंगा जूते पहना देखा गया.
AP Dhillon Trolled For Tiranga Shoes: कनाडियन सिंगर और रैपर एपी ढिल्लों की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और लोग उनके गानों के साथ-साथ उनके लुक के भी दीवाने हैं. लेकिन इस बार वे अपने लुक के लेकर ही ट्रोल हो गए हैं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा कपड़े पहनने का ट्रेंड तो सभी फॉलो करते हैं लेकिन एपी ढिल्लों नें कुछ ऐसा पहन लिया कि ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए.
'एक्सक्यूज' से लेकर 'ब्राउन मुंडे' जैसे गानों से फैंस के दिल में जगह बनाने वाले एपी ढिल्लों फिलहाल अपनी अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री, 'एपी ढिल्लों: फर्स्ट ऑफ ए काइंड' के प्रमोशन के लिए भारत में हैं. इस बीच 15 अगस्त से पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की. इन फोटोज में उन्हें तिरंगा जूते पहना देखा गया.
सिंगर पर लगा इंडियन फ्लैग का अपमान करने का आरोप
एपी ढिल्लों को तिरंगा जूते पहने देख लोग काफी गुस्से में आ गए और सिंगर पर इंडियन फ्लैग का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उन्हें ट्रोल करने लगे. किसी ने उन्हें खालिस्तानी कह दिया को किसी ने जूता बनाने वाली कंपनी पर भी निशाना साधा. एक यूजर ने लिखा- 'यह एक फेमस पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों हैं. 15 अगस्त से ठीक पहले, वह इंस्टाग्राम पर अपने जूते दिखा रहे हैं. उनके जूते का रंग देखें. क्या वह जानबूझकर हमारे तिरंगे का अपमान कर रहे हैं.'
He is a popular Punjabi singer AP Dhillon.
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) August 14, 2023
Just before 15 August, he is flaunting his shoes on Instagram.
Check the colour of his shoes.
Is he deliberately insulting our tricolour ?
Is he one of those Khalistan supporters like Sidhu Moosewala?
I am not sure but I find this… pic.twitter.com/RYfvw3fumO
'ये छपरी सेलेब्स इस लायक हैं कि...'
एक दूसरे शख्स ने लिखा- 'मैं सेलेब डेटिंग और उनके फैशन सेंस के बारे में कोई परवाह नहीं करता, लेकिन सिर्फ कूल दिखने के लिए इस तरह के कमीने लोग अपने जूतों पर तिरंगा लगाकर सचमुच राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते हैं. ये छपरी सेलेब्स इस लायक हैं कि उनके चेहरे पर जूते पड़े.'
I don't give a damn about celeb dating and all and their fashion sense but just for the sake of looking cool these kind of bAstards literally disrespects the national flag by putting the tricolour on his shoes.
— Bruce Wayne (@GothamSaviourMe) August 14, 2023
This chhapr! celebs deserves that shoe on his face bc😡@apdhillxn 🖕 pic.twitter.com/U2aH6t4t5s
जूते बनाने वाली कंपनी को बताया जिम्मेदार
वहीं एक और यूजर ने कहा- 'नशेड़ीलैंड के हर सिंगर के लिए खालिस्तानी होना जरूरी है, यहां एपी ढिल्लों हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते हुए जूते पहनते हैं, लेकिन इस पर कोई नाराजगी नहीं है.' इसके अलावा एक शख्स ने जूते बनाने वाली कंपनी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने लिखा- जूते बनाने वाली कंपनी ज्यादा जिम्मेदार है और दूसरी बात ऐसे जूते जिस दुकान में बिकते हैं वह भी दोषी हैं.'
जूता बनाने वाला कंपनी ज्यादा जिम्मेदार है
— प्रभाकर श्रीवास्तव (@Apka_Prabhakar) August 14, 2023
और दूसरी बात ऐसे जूते जिस दुकान में बिकते हैं वह भी दोषी हैं
एपी ढिल्लों ने डिलीट की पोस्ट!
बता दें कि ट्रोलिंग का शिकार होने के बाद एपी ढिल्लों ने तिरंगा वाले जूते पहने वाला ये पोस्ट डिलीट कर दिया था. लेकिन तब तक नेटिजन्स ने इसका स्क्रीनशॉट्स लेकर इसे वायरल कर दिया और अब तक इन्हें शेयर करते हुए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर की ट्रोलिंग के बीच आलिया भट्ट ने की पति की तारीफ, फोटो शेयर कर बताया 'हैप्पी प्लेस'