एक गाने से मिली शोहरत, लाइफ जर्नी पर बनी डॉक्यूमेंट्री, जानें कौन हैं एपी ढिल्लों जिनके घर हुई फायरिंग
AP Dhillon Net Worth: पंजाबी सिंगर और रैपर एपी ढिल्लों के कनाडा वाले घर के बाहर फायरिंग हुई थी. ऐसे में सिंगर चर्चा में आ गए हैं. आइए आपको उनकी लाइफ, करियर और नेटवर्थ के बारे में बताते हैं.
AP Dhillon Net Worth: पंजाबी सिंगर और रैपर एपी ढिल्लों के कनाडा के वैंकूवर में विक्टोरिया आईलैंड पर स्थित घर के बाहर फायरिंग हुई थी. घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स मास्क पहने है और ढिल्लों के घर के बाहर फायरिंग करता नजर आ रहा है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मेंबर रोहित गोदारा ने इस पूरी घटना की जिम्मेदारी ली है. ऐसे में एपी ढिल्लों चर्चा में आ गए हैं.
एपी ढिल्लों का जन्म पंजाब के गुरदासपुर में हुआ था. अपनी पढ़ाई के लिए वे कनाडा शिफ्ट हो गए थे. ढिल्लों ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत 2019 में सिंगल 'फेक' और 'फरार' से की, जिसे रन-अप रिकॉर्ड्स का नाम दिया गया. ढिल्लों ने कई गाने गाए लेकिन उन्हें पहचान 2020 के ट्रैक ब्राउन मुंडे से मिली.
View this post on Instagram
2023 में बनाया ये रिकॉर्ड
इसके बाद ढिल्लों के कई गाने पॉपुलर हुए जिनमें 'एक्सक्यूज', 'विद यू' और 'इनसेन' जैसे कुछ नाम शामिल हैं. अभी 30 अगस्त को ही उनका लेटेस्ट गाना 'द ब्राउनप्रिंट' है रिलीज हुआ था. 2023 में, एपी ढिल्लों प्रीस्टीजियस जूनो अवॉर्ड्स में परफॉर्म करने वाले पहले पंजाबी रैपर बने.
सिंगर की लाइफ जर्नी पर बनी डॉक्यूमेंट्री (Documentary On AP Dhillon)
पंजाबी सिंगर और रैपर एपी ढिल्लों की लाइफ जर्नी पर डॉक्यूमेंट्री भी बन चुकी है. इसका नाम एपी ढिल्लों: फर्स्ट ऑफ ए काइंड है जो पिछले साल प्राइम वीडियो पर भी रिलीज हुई थी. इस डॉक्यू-सीरीज में ढिल्लों की फैमिली और उनके दोस्तों के इंटरव्यूज हैं.
इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं एपी ढिल्लों (AP Dhillon Net Worth)
एपी ढिल्लों ने शोहरत के साथ-साथ खूब दौलत भी कमाई है. फ्री प्रेस जर्नल की मानें तो सिंगर की कुल नेटवर्थ 83 करोड़ रुपए है. पंजाब में आलीशान बंगला होने के साथ-साथ कनाडा के वैंकूवर में विक्टोरिया आईलैंड पर भी उनका शानदार घर है.
ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन से तलाक की खबरों के बीच ससुराल पहुंचीं ऐश्वर्या राय, बेटी आराध्या भी आईं नजर