AP Dhillon: एपी ढिल्लों की सॉन्ग्स के लोग दीवाने हैं. उन्होंने समर हाई, ब्राउन मुंडे और ट्रू स्टोरीज जैसे बेहतरीन म्यूजिक वीडियो देकर लोगों के दिलों पर एक अलग जगह बनाई है. कनाडाई पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों की आज दुनिया दीवानी है, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने से पहले उनका संघर्ष भी कम नहीं रहा है. हाल ही में एपी ने उन पलों को याद किया जब क्रेडिट कार्ड न होने के चलते उन्हें एक होटल ने रूम देने से मना कर दिया था. एपी ने बताया वो रात उनके लिए सबसे लंबी रात थी.


एपी ढिल्लों ने सूटकेस पर रात गुजारने की कर ली थी तैयारी
एपी ढिल्लों ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कहा, "मेरे पास दो सूटकेस थे. मैंने उन्हें जमीन पर लिटा दिया और उन पर सोने की कोशिश करने लगा. वहां एक गौरी लड़की थी, वो मेरे पास आई और बोली, 'यो, तुम एक बेघर व्यक्ति की तरह नहीं दिखते? 'ऐसे क्यों सो रहे हो?' मैंने उसे कहानी सुनाई. फिर वो अपने प्रेमी या मंगेतर के पास गई जो मुझे याद नहीं है, और कहा, इस लड़के को अपना क्रेडिट कार्ड दो और मुझे याद है कि वो लड़का मुझसे कह रहा था, भाई कुछ भी चोरी मत करो, चाहे कुछ भी तोड़ दो."


उन्होंने आगे कहा, "वहां अच्छे लोग हैं. फिर इन सब के बाद अगर हम एक दूसरे का भला नहीं करेंगे तो कौन करेगा?"






एपी ढिल्लों की डाक्यूमेंट्री हुई रिलीज
बता दें हाल ही में एपी ढिल्लों ने अपनी डाक्यूमेंट्री 'एपी ढिल्लों: फर्स्ट ऑफ ए काइंड' रिलीज की है. जय अहमद द्वारा निर्देशित इस डॉक्यूमेंट्री को प्राइम वीडियो इंडिया पर स्ट्रीम किया जा रहा है. पिछले हफ्ते ही एपी ने मुंबई में इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रखी थी. जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स ने शिरकत की थी.


यह भी पढ़ें: Rajinikanth ने सीएम योगी आदित्यनाथ के पैर छूने की वजह का किया खुलासा, बोले- 'ये मेरी आदत..'