कॉलेज के दिनों में अपारशक्ति खुराना ने हेलमेट पहनकर खरीदे थे चंडीगढ़ में कंडोम, अभिषेक बनर्जी के साथ हुआ था ये कांड
एक्टर अपारशक्ति खुराना ने फिल्म 'हेलमेट' के प्रोमोशन के दौरान कहा कि वह कॉलेज टाइम में हेलमेट पहनकर कंडोम खरीदने जाते थे. वहीं, अभिषेक बनर्जी ने कहा कि उन्हें खरीदने से ज्यादा रखने की चिंता होती थी
![कॉलेज के दिनों में अपारशक्ति खुराना ने हेलमेट पहनकर खरीदे थे चंडीगढ़ में कंडोम, अभिषेक बनर्जी के साथ हुआ था ये कांड Aparshakti Khurana buy condoms in Chandigarh wearing a helmet Abhishek Banerjee incident कॉलेज के दिनों में अपारशक्ति खुराना ने हेलमेट पहनकर खरीदे थे चंडीगढ़ में कंडोम, अभिषेक बनर्जी के साथ हुआ था ये कांड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/26/770c9651c6598998e89470b6c198c9ae_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर अगले हफ्ते फिल्म 'हेलमेट' रिलीज होने जा रही है. हाल ही में इसका ट्रेलर आया था. ट्रेलर काफी फनी और इंटरेस्टिंग हैं. ट्रेलर देखने के बाद फिल्म की स्टोरी लाइन भी काफी अच्छी लग रही है. फिल्म की कहानी कंडोम खरीदने और इसके इस्तेमाल के टैबू को दिखाया गया है. फिल्म अपारशक्ति खुराना, आशिष वर्मा, अभिषेक बनर्जी, प्रनूतन बहल और अरुनिता झा हैं.
प्रनूतन बहल की ये दूसरी फिल्म है. इससे पहले उन्होंने सलमान खान फिल्म्स की 'नोटबुक' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म के प्रमोशन के दौरान अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी एक इंटरव्यू में अपने कंडोम से जुड़े अनुभवों को शेयर किया. अपारशक्ति ने बताया कि वह कॉलेज टाइम में हेलमेट पहनकर की कंडोम खरीदने जाते थे. जबकि अभिषेक ने बताया कि वह कंडोम अपने तकिए के नीचे रख के सोते थे और एक दिन उनके पापा के पास मिला.
हेलमेट पहन कर कंडोम खरीदना आसान
बॉलीवुड लाइफ को इंटरव्यू में अपराशक्ति कहते हैं,"हेलमेट के साथ कंडोम खरीदना काफी आसान होता है. जैसे वो डिलीवरी ब्वॉय नहीं आते, वो एकदम से आते हैं, जल्दी-जल्दी में पकड़ा कर चले जाते हैं, अपना समान और हेलमेट पहने ही निकल कर चले जाते हैं. तो मैंने ऐसे ही किया था जब मैं कॉलेज में था. मैं बाइक लेकर पहुंचा और चंडीगढ़ में सब एक-दूसरे को जानते हैं, तो मुझे ये करना पड़ा. में हेलमेट पहनकर ही दुकान में घुसा और कंडोम लिया और वहां से निकल गया." उन्होंने आगे कहा, "ट्रेलर देखने के बाद लोगों के मैसेज आए. वो बोले की यार ऐसे ही होता है. उम्मीद करता हूं कि इस फिल्म के बाद ऐसा नहीं हो."
View this post on Instagram
कंडोम खरीदने से ज्यादा उसे रखने की दिक्कत
वहीं,अभिषेक बनर्जी ने बताया कि कॉलेज टाइम में उन्हें कंडोम खरीदने से ज्यादा उसे रखने की दिक्कत होती थी. वह अपने बैग में कंडोम रखते थे. लेकिन उनकी मां बैग चेक करती थी, इसलिए वह अपने तकिए के नीचे कंडोम लेकर सोते थे. एक दिन उनके तकिए नीचे कंडोम नहीं मिला और उनके घर में सिर्फ तीन ही लोग हैं. उनके मम्मी-पापा और वो. ऐसे में उनकी किसी से पूछने की हिम्मत नहीं हुई. उन्होने कहा कि उन्होंने वो कंडोम का पैकेट लगभग 6 महीने बाद अपने पापा के सीक्रेट अलमारी में देखा था.
ये भी पढ़ें-
Nusrat Jahan Pregnancy: बहुत जल्द होनी है नुसरत जहां की डिलीवरी, अस्पताल में होने वाली हैं भर्ती
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)