नई दिल्लीः बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना की बतौर लीड हीरो पहली फिल्म 'हेलमेट' रिलीज होने वाली है. उन्होंने फिल्म के इस टाइटल के पीछे के कारण का खुलासा किया है. अपारशक्ति का कहना है कि मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में भी लोग कंडोम का पैकेट बोलने में हिचकिचाते हैं. लोग इसके अलग-अलग नाम से खरीदते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, "हेलमेट शब्द का इस्तेमाल कंडोम के लिए किया गया है. "


अपारशक्ति आगे ने कहा, "यह फिल्म कंडोम के बारे में है और इस समय के बारे में है कि लोगों के लिए आज भी मेडिकल स्टोर पर कंडोम का पैकेट मांगना कितना अजीब लगता है. यहां तक कि दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में भी. यह एक स्थिति पर आधारित कॉमेडी फिल्म है, लेकिन ऐसा नहीं है कि पूरी फिल्म में लोग कंडोम के बारे में ही बात करते रहेंगे!"


अहम किरदार में अभिषेक बनर्जी और आशीष वर्मा


सतराम रमानी द्वारा निर्देशित हेलमेट एक कॉमेडी फिल्म है जो देश के प्रमुख हिस्सों की उस जमीनी हकीकत को दर्शाती है, जहां सेक्स के लिए सुरक्षा के बारे में बात करना अजीब है. इस फिल्म में अभिषेक बनर्जी और आशीष वर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.


यहां देखिए अपारशक्ति खुराना का वीडियो-





बाबा के ढाबा पर खाना


हाल ही में, अपारशक्ति खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में उन्हें दिल्ली में बाबा का ढाबा के बाहर देखा जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है. जिसमें बाबा का ढाबा में बूढ़े बाबा को हंसते देखा जा सकता है. इसे सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा कि 'गौरव वासन से वादा किया था कि जब भी दिल्ली आउंगा तो बाबा का ढाबा जा कर कुछ खाउंगा. आखिरकार हमने ये कर ही दिया.'


ये भी पढ़ें-
नए साल में फैंस को बड़ा तोहफा दे रहे हैं कॉमेडियन कपिल शर्मा, शेयर की है Good News


अली अब्बास जफर ने दिखाई पत्नी की पहली झलक, रोमांटिक मैसेज के साथ फैंस से इंट्रोड्यूस कराया