अपारशक्ति खुराना ने भाई आयुष्मान खुराना के साथ शेयर किया 'आओ मिलो शिलो शालो' गेम का मस्ती भरा वीडियो
बॉलीवुड अभिनेता अपारशक्ति खुराना ने अपने भाई आयुष्मान के साथ एक खेल खेलते हुए वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में दोनों भाई 'आओ मिलो शिलो शालो के खेल' खेलते दिख रहे हैं.
![अपारशक्ति खुराना ने भाई आयुष्मान खुराना के साथ शेयर किया 'आओ मिलो शिलो शालो' गेम का मस्ती भरा वीडियो Aparshakti Khurana shares fun video with brother Ayushman Khurana, re-living childhood with 'Come meet Shilo Shalo's game' अपारशक्ति खुराना ने भाई आयुष्मान खुराना के साथ शेयर किया 'आओ मिलो शिलो शालो' गेम का मस्ती भरा वीडियो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/07110255/pjimage-6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना वर्तमान में अपने गृहनगर चंडीगढ़ में हैं. हाल ही में अपारशक्ति ने अपने भाई आयुष्मान के साथ एक खेल खेलते हुए वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में दोनों भाई 'आओ मिलो शिलो शालो के खेल' खेलते दिख रहे हैं.
अपारशक्ति खुराना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्हें उनके भाई आयुष्मान के साथ 'आओ मिलो शिलो शालो के खेल' खेलते देखा जा सकता है. वीडियो को पोस्ट करते हुए अपारशक्ति ने लिखा 'अगर आओ मिलो शिलो शालो ओलंपिक खेलों की श्रेणियों में से एक होता. तो इन 2 लड़कों का मेडल पक्का था.'
सोशल मीडिया पर इस वीडियो की काफी सराहना हो रही है. अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा 'वीडियो में दिखाई दे रहे अंकल का एक्सप्रेशन प्राइसलैस है.' वहीं खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अपारशक्ति को उनकी अपकमिंग फिल्म 'हेलमेट' में देखा जा सकता है. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री प्रनूतन बहल भी होंगी. फिल्म को सतराम रमानी के निर्देशन में बनाया गया है. वहीं आयुष्मान को हाल ही में शूजीत सरकार की फिल्म "गुलाबो सीताबो" में अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए देखा गया था.
इसे भी देखेंः Dil Bechara Trailer: सुशांत की आखिरी फिल्म के 5 डायलॉग, मरना कब है ये हम डिसाइड नहीं कर सकते...
सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर देखकर इमोशनल हुए फैंस, यहां देखिए Twitter Reactions
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)