Actor Ready to Make Laugh: बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाना आसान नहीं है. कुछ लोग एक्टर बनने के लिए शुरू से ही तैयारी करते हैं वहीं कुछ एक्टर ऐसे भी होते हैं जो एक्टिंग करने से पहले कुछ और किया करते थे. जी हां बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं जो पहले कुछ और काम किया करते थे लेकिन बाद में अपना रास्ता बदल लिया. ऐसे ही एक एक्टर हैं जो एक समय पर वकील हुआ करते थे. मगर फिर उन्होंने फिल्मों में हाथ आजमाया तो उनकी किस्मत ही बदल गई. इस एक्टर ने आमिर खान के साथ डेब्यू किया था और अब लोगों को डराने के साथ हंसाने के लिए तैयार हैं.
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि अपारशक्ति खुराना है. अपारशक्ति ने अपने भाई की तरह बॉलीवुड में कदम रखा. जी हां अपार आयुष्मान खुराना के छोटे भाई हैं. दोनों ही भाई एक दम अलग जॉनर की फिल्मों में काम कर रहे हैं. इसी वजह से ऑडियन्स भी इन्हें बहुत पसंद करती है.
वकालत की थी
अपारशक्ति खुराना ने कुछ सालों पहले अपने वकील होने का खुलासा किया था. मैन्सएक्सपी को दिए इंटरव्यू में अपारशक्ति ने खुलासा किया था कि उन्होंने पांच सालों तक एलएलबी की पढ़ाई की थी. इतना ही नहीं उसके बाद उन्होंने कुछ समय तक दिल्ली हाईकोर्ट में काम भी किया था.
दंगल से किया डेब्यू
अपारशक्ति काफी टैलेंटिड हैं. उन्होंने कुछ समय तक रेडियो जॉकी बनकर भी काम किया था. जिसके बाद उन्होंने एक्टर बनने का फैसला लिया था. अपारशक्ति ने आमिर खान की फिल्म दंगल से डेब्यू किया था. अपार ने फिल्म में ओमकार सिंह फोगाट का किरदार निभाया था. उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था.
डराने के लिए अब हंसाएंगे
बद्रीनाथ की दुल्हनिया में काम करने के बाद लोगों ने अपारशक्ति खुराना को नोटिस करना शुरू कर दिया था. जिसके बाद उन्हें अमर कौशिक की स्त्री में काम करने का मौका मिला. उन्होंने राजकुमार राव के दोस्त का किरदार निभाया था. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. अब इस फिल्म का सीक्वल रिलीज होने वाला है और एक बार फिर अपारशक्ति लोगों को डराने के साथ हंसाने के लिए तैयार हैं. ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: 12वीं फेल जैसी बड़ी हिट देने के बाद भी खुद को बॉक्स ऑफिस स्टार नहीं मानते विक्रांत मैसी, ये है कारण