फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के अलावा इस प्रोजेक्ट में एक साथ नजर आएंगे रणबीर-आलिया
आलिया-रणबीर के अलावा 'ब्रह्मास्त्र' में महानायक अमिताभ बच्चन और टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली अभिनेत्री मौनी रॉय भी हैं. फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी.
बॉलीवुड की हॉट जोड़ी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द अपनी नई फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा इन जोड़ी के फैंस के लिए खुशखबरी हैं. जी हां, पब्लिक के सामने एक दूसरे प्रति अपने को जाहिर करने से गुरेज नहीं करने वाली इस जोड़ी को एक एड कॉमर्शियल में देखा जाएगा.
शुक्रवार को पोटैटो चिप्स ब्रांड लेज का आधिकारिक रूप से नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया और ऐसा उनके एक टेलीविजन कमर्शियल छोटे से क्लिप के वायरल होने के कुछ दिनों बाद हुआ. सोशल मीडिया पर जिस टीजर को लांच किया गया था, उसमें रणबीर और आलिया लेज के कैम्पेन 'स्माइल देके देखो' को अपना समर्थन देते नजर आ रहे हैं.
इसमें चिप्स के कुछ ऐसे पैकेट्स दिखाए गए, जिनमें अलग-अलग मूड और इमोशन वाले छह स्माइल दिखाए गए हैं. आलिया को इन पैकेट्स के साथ पोज देते देखा जा सकता है. टीजर के आखिर में रणबीर भी उनके साथ इस काम में शामिल होते दिखते हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि आलिया-रणबीर के अलावा 'ब्रह्मास्त्र' में महानायक अमिताभ बच्चन और टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली अभिनेत्री मौनी रॉय भी हैं. फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी.