नई दिल्ली : ताजनगरी आगरा में कुछ दिन पहले फिल्म ''भूमि'' की शूटिंग के दौरान अभिनेता संजय दत्त के बॉडीगार्ड्स और मीडियाकर्मी के बीच हाथापाई की खबरें आई थीं. आपको बता दें कि जिस पत्रकार के साथ मारपीट का ये मामला सामने आया था उस पत्रकार ने कोर्ट की शरण ली है.
पत्रकार ने संजय दत्त सहित 'भूमि' फिल्म के निर्देशक और निर्माता के खिलाफ आगरा कोर्ट में केस भी फाइल किया है. उन्होंने संजय दत्त सहित फिल्म से जुड़े कई लोगों पर मामले से जुड़ी धाराओं पर मुकदमा दर्ज कराने की अपील की है.
आपको बता दें कि ताजनगरी में बीते कई दिन से फिल्म 'भूमि' की शूटिंग चल रही है. इस फिल्म में संजय दत्त बतौर अभिनेता काम कर रहे हैं. ताजहमल के पास बिना अनुमति के इस फिल्म को शूट का मामला सामने आया था.
कवरेज के दौरान पत्रकार अजय यादव ने कहा कि उनके साथ मारपीट की गई, पत्रकार से उनका कैमरा लैपटॉप चैनल की माइक आईडी भी छीन ली गई थी. अजय यादव के मुताबिक इस मामले में पुलिस के ढ़ीले रवैये के चलते उन्होंने ने कोर्ट का रूख किया है.
पूरे मामले पर पीड़ित पत्रकार का कहना है की हमें कोर्ट से जरूर न्याय मिलेगा. अदालत ने अर्जी को स्वीकार करने के बाद पुलिस को निर्देश दिया है कि इस मामले में अगर कोई एफआईआर दर्ज होती है तो उसकी जानाकरी अदालत को दी जाए.