April Fool Box Office: 1 अप्रैल को हर तरफ लोग एक-दूसरे से प्रैंक करते हैं. अगर उस प्रैंक से कोई नाराज हो जाए तो एक ही गाना लोगों की जुबान पर होता है, 'अप्रैल फूल बनाया तो उनको गुस्सा आया', क्या आप जानते हैं कि ये गाना फिल्म अप्रैल फूल का ही है? एक ऐसी क्लासिक हिंदी फिल्म जिसे देखकर आपको मजा आ जाएगा. इस फिल्म में एक प्रेम कहानी झूठ पर शुरू होती है लेकिन जब लड़की नाराज होती है तो लड़का उसे 'अप्रैल फूल' बोलकर मनाता है और यही गाना गाता है.


साल 1964 में आई फिल्म अप्रैल फूल में बिस्वजीत चटर्जी और सायरा बानो लीड रोल में नजर आए थे. इनके अलावा भी कई सितारों ने फिल्म में उम्दा काम किया. आज 1 अप्रैल है यानी 'अप्रैल फूल्स डे' तो इस मौके पर चलिए आपको इस फिल्म से जुड़ी कमाई, बजट, कास्ट और भी कुछ बातें बताते हैं.






किसने बनाई थी 'अप्रैल फूल' फिल्म?


सुबोध मुखर्जी ने एक फिल्म लिखी जिसका नाम 'अप्रैल फूल' था और इस फिल्म को साल 1964 में रिलीज किया गया. फिल्म में बिस्वजीत चटर्जी लीड एक्टर थे जो बंगाली फिल्मों के सुपरस्टार रहे और बाद में कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया था. वो दिखने में जितने हैंडसम थे, एक्टिंग में और भी बेमिसाल थे. वहीं उनके अपोजिट एक्ट्रेस सायरा बानो थीं जिन्होंने कमाल की एक्टिंग की. इनके अलावा फिल्म में आई एस जोहर, सज्जन, राजन हसकर और जयंत जैसे कलाकार नजर आए थे.


ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थी. इसमें एक प्रेम कहानी दिखाई गई जिसमें एक आम लड़के को अमीर लड़की से प्यार हो जाता है. उसे लगता है कि लड़की अमीर लड़कों से ही प्यार करती है तो वो अमीर होने की एक्टिंग करने लगता है लेकिन जब भांडा फूटता है तो लड़की नाराज होती है. उसी स्थिति में वो गाना गाता है 'अप्रैल फूल बनाया तो उनको गुस्सा आया...' ये गाना खूब फेमस हुआ और आज भी लोग अप्रैल फूल्स डे के मौके पर ये गाना बजाते हैं. यहां सुनें वो गाना-



'अप्रैल फूल' की बॉक्स ऑफिस पर कमाई?


फिल्म अप्रैल फूल साल 1964 की उन हिट फिल्मों में शामिल हुई जो उस साल रिलीज हुई थी. उसमें राज कपूर और वैजंतीमाला की फिल्म संगम भी शामिल है. हालांकि राज कपूर की फिल्म तो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी लेकिन फिल्म अप्रैल फूल भी कम बजट के हिसाब से बॉक्स ऑफिस पर 95 लाख के आस-पास की कमाई की थी. जबकि इस फिल्म का बजट 40 से 45 लाख रुपये बताया जाता है.


यह भी पढ़ें: इस टॉपिक पर बॉलीवुड में बनी एक ही फिल्म, लेकिन हिंदी सिनेमा को पछाड़ साउथ सिनेमा ने बनाई बैक टू बैक,जानें क्यों हुआ ऐसा