शाहरुख खान संग की पहली फिल्म, डेब्यू से मिला खूब नाम! अब फिल्मों से दूर ऐसी जिंदगी जी रहा Pardes का ये एक्टर
Apurva Agnihotri Career: अपूर्व अग्निहोत्री ने फिल्म 'परदेस' से ही अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था और वे आते ही छा गए थे. उनकी यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी और अपूर्व का लुक देख दर्शक उनके फैन हो गए थे.
![शाहरुख खान संग की पहली फिल्म, डेब्यू से मिला खूब नाम! अब फिल्मों से दूर ऐसी जिंदगी जी रहा Pardes का ये एक्टर Apurva Agnihotri bollywood debut from pardes hit film with shah rukh khan now tv actor career शाहरुख खान संग की पहली फिल्म, डेब्यू से मिला खूब नाम! अब फिल्मों से दूर ऐसी जिंदगी जी रहा Pardes का ये एक्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/f14322c6ecaa12db5bcabab745bc21461701162931971646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Apurva Agnihotri Career: 'ये दुनिया इक दुल्हन, दुल्हन के माथे की बिंदिया...ये मेरा इंडिया, आई लव माई इंडिया...' ये लाइनें शाहरुख खान की उस फिल्म की हैं जिसने लोगों में देशभक्ति की भावना जगा दी थी. ये गाना फिल्म 'परदेस' का है जिसमें शाहरुख खान के साथ महिमा चौधरी लीड रोल में नजर आईं थीं. वहीं शाहरुख के अलावा एक और एक्टर का भी इसमें मुख्य किरदार था. जी हां, हम बात कर रहे हैं अपूर्व अग्निहोत्री की.
अपूर्व अग्निहोत्री ने फिल्म 'परदेस' से ही अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था और वे आते ही छा गए थे. खास बात यह है कि उनकी यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म में अपूर्व का लुक देख दर्शक उनके फैन हो गए थे और उनकी एक्टिंग को भी खूब वाहवाही मिली थी. लेकिन शायद रातोंरात स्टार बनने वाले अपूर्व की किस्मत में चांदनी चार दिन के लिए ही थी.
View this post on Instagram
फिल्मों से बनाई दूरी, टीवी के लिए किया काम
'परदेस' के बाद अपूर्व अग्निहोत्री कई और फिल्मों में नजर आए. उन्होंने 'अजीब दास्तान है ये', 'हम हो गए आपके', 'प्यार कोई खेल नहीं' जैसी कई फिल्मों में काम किया. लेकिन उनकी किसी भी फिल्म को वो प्यार न मिल सका जो कि 'परदेस' को मिला था. बड़े पर्दे पर कई बार हार का मूंह देखने के बाद अपूर्व ने हिंदी सिनेमा से दूरी बना ली और छोटे पर्दे की तरफ कदम बढ़ा लिए.
इन टीवी सीरियल्स का हिस्सा रहे अपूर्व
फिल्मों के बाद अपूर्व अग्निहोत्री ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया. वे मोना सिंह के फेमस टीवी शो 'जस्सी जैसी कोई नहीं' में दिखाई दिए. इसके अलावा उन्होंने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी,' 'सपना बाबुल का बिदाई', 'आसमान से आगे', 'बेपनाह' और 'अनुपमा' में भी अहम किरदार निभाए और टीवी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई.
ये भी पढ़ें: कितने हिट, कितने फ्लॉप, जानें Ranbir Kapoor की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)