नई दिल्ली: समलैंगिकता पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पूरा देश काफी खुश है साथ ही बॉलीवुड स्टार्स भी इस फैसले की काफी सराहना करते दिखाई दे रहे हैं. जहां सोशल मीडिया के जरिए बी टाउन के कई सेलिब्रिटीज ने इस फैसला का स्वागत किया था वहीं अब फिल्म मेकर ने होमोसेक्सुअलिटी लीगल होने पर अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ फेसबुक पर एक तस्वीर साझा की है. ये कोई और नहीं बल्कि अपूर्व असरानी हैं.
बेहद बोल्ड और हॉट हैं ऐश्वर्या राय बच्चन की भाभी श्रीमा राय, रह चुकी हैं Mrs. India First Runner Up
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के करीब 11 साल बाद अपूर्व वे अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया है. अपूर्व असरानी की इस तस्वीर की बात करें तो वो इसमें अपने पार्टनर के साथ पेरिस के एफिल टावर के आगे खड़े होकर पोज दे रहे हैं. तस्वीर को फेसबुक पर शेयर करते हुए अपूर्व ने लिखा, "11 साल से हम साथ हैं. जब कानून ने हमें रोकने की कोशिश की तब भी हमने खुलेआम प्यार किया. अब अंतर सिर्फ इतना है कि हम अपने प्यार को दुनिया के सामने बता सकते हैं."
मौसी करिश्मा कपूर के घर पैपराजी से अठखेलियां करते दिखे तैमूर, करीना खींचती रही घर में
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अपूर्व के पार्टनर का नाम सिद्धांत पिल्लई है. ये दोनों मुंबई में साथ ही रहते हैं. अपूर्व ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि ''हमारे पेरेंट्स ने हमें सपोर्ट किया. वे बस ये देखना चाहते थे कि क्या हम एक-दूसरे के लिए सही पार्टनर हैं. हमारी खुशियां उनके लिए सबसे ज्यादा महत्व रखती है.'' अपूर्व असरानी की उम्र 40 साल है.
बेटी सुहाना का हाथ थामे एयरपोर्ट पर दिखे शाहरुख खान, बॉन्डिंग में दिखा स्वैग और स्टारडम
इसके साथ ही आपको बता दें कि अपूर्व 'अलीगढ़' और 'शाहिद' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उनकी फिल्म 'अलीगढ़' की कहानी एक गे प्रोफेसर पर आधारित थी. इसके साथ ही पिछले दिनों फिल्म 'सिमरन' की कहानी पर अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ हुए विवाद में भी काफी सुर्खियों में रहे थे. फिल्म 'सिमरन' की कहानी के क्रेडिट को लेकर दोनों में मनमुटाव हुआ था.
VIDEO : आनंद को लेकर सोनम का खुलासा, कहा- अपने दोस्त के लिए चाहते थे पटाना
सुप्रीम कोर्ट का फैसला:
SC ने फैसला सुनाते हुए कहा कि एकांत में सहमति से बने संबंध अपराध नहीं है. लेकिन धारा 377 के अंतर्गत पशु से संभोग अपराध बना रहेगा. पांच जजों की पीठ में सबसे पहले चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने अपना और जस्टिस खानविलकर का फैसला पढ़ा. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने फैसला सुनाते हुए कहा, ''मैं जैसा हूँ, उसे वैसा ही स्वीकार किया जाए, आभिव्यक्ति और अपने बारे में फैसले लेने का अधिकार सबको है.''