AR Rahman Divorce: दिग्गज म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं. उनका पत्नी सायरा बानो से 29 साल की शादी के बाद तलाक हो गया. उन्होंने अपने तलाक की अनाउंसमेंट कर दी है. ए आर रहमान के तलाक की अनाउंसमेंट के कुछ घंटों बाद उनके बैंड की बेसिस्ट मोहिनी डे ने भी अपने सेपरेशन की अनाउंसमेंट की.
इसी के बाद से सोशल मीडिया पर इसके बीच के कनेक्शन को लेकर चर्चा होने लगी. अब ए आर रहमान और सायरा बानो की वकील ने इसे लेकर रिएक्ट किया है.
वकील ने ए आर रहमान और सायरा बानो को लेकर कहा ये
रिपब्लिक टीवी से बातचीत में वकील ने ए आर रहमान और सायरा बानो के तलाक को लेकर बात की. उन्होंने ये साफ किया कि मोहिनी डे का ए आर रहमान और सायरा बानो के तलाक से कोई कनेक्शन नहीं है. उन्होंने कहा- नहीं, बिल्कुल भी नहीं. कोई भी लिंक नहीं है. सायरा और ए आर रहमान ने खुद से ये निर्णय लिया है.
ऑफिशियल स्टेटमेंट जिसमें ए आर रहमान और सायरा बानो के रिश्ते में दर्द और पीड़ा के कारण निर्णय लेने का जिक्र किया गया था उस बारे में वकील ने कहा ये उन दोनों के लिए एक दर्दभरा निर्णय था. उन्होंने कहा- जब एक शादी खत्म होती है, तो ये दर्दभरा निर्णय होता है. शादी खत्म होने पर कोई भी खुश नहीं होता. तलाक जश्न मनाने का अवसर नहीं है. सायरा इस शादी में उतार-चढ़ाव से गुजरी हैं.
वकील ने सायरा और ए आर रहमान के तलाक के कारण का खुलासा नहीं किया. उन्होंने कहा- ए आर रहमान प्रोटेक्टिव पति थे, सायरा अच्छी पत्नी थीं.
बता दें कि ए आर रहमान और सायरा बानो की शादी 1995 में हुई थी.
ये भी पढ़ें- प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी पर एक्ट्रेस ने लगाए शॉकिंग इल्जाम, बोलीं- डिनर पर लेकर जाते थे, मैं बस 19 साल की थी