National Film Awards 2024: 16 अगस्त, 2024 को नेशनल अवॉर्ड के विनर्स की अनाउंसमेंट की गई है. इस लिस्ट में बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के एक बेहद पॉपुलर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर का नाम भी शामिल है. खास बात ये है कि इस सिंगर को उनके म्यूजिक के लिए सातवीं बार नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है. 


ये सिंगर और म्यूजिक कंपोजर कोई और नहीं बल्कि एआर रहमान हैं, जिन्हें 'पोन्नियिन सेलवन: 1' के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है. एरआर रहमान को सातवीं बार नेशनल अवॉर्ड मिला है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी सिंगर अलका याग्निक ने आज म्यूजिक की दुनिया में नाम कमा चुके एआर रहमान के साथ काम करने से इनकार कर दिया था.






अल्का याग्निक को मिला था एआर रहमान संग काम करने का ऑफर
रेडियो नशा के साथ एक इंटरव्यू में अलका याग्निक ने बताया कि कैसे जब फिल्म 'रोजा' के लिए उन्हें एआर रहमान के साथ काम करने का ऑफर मिला, तो उन्होंने इनकार कर दिया. अलका याग्निक ने कहा- 'उस वक्त एआर रहमान नया नाम था. खासकर बम्बई में कोई भी उन्हें नहीं जानता था. साउथ में वो पॉपुलर थे. वो तब बहुत छोटा लड़का था. उस वक्त मुझे चेन्नई से फोन आया कि एआर रहमान नाम के एक नए म्यूजिशियन आए हैं. वो आपके फैन हैं. वो एक फिल्म के लिए गाने लिख रहे हैं और वो चाहते हैं कि आप और कुमार सानू पूरा साउंड ट्रैक गाएं.'


क्यों ठुकराया ऑफर?
अल्का ने आगे कहा- 'लेकिन समस्या ये थी कि वो चाहते थे कि मैं तुरंत आ जाऊं. लेकिन, मेरी डेट्स काफी समय से बुक थीं और फैक्ट ये है कि मैंने बंबई में म्यूजिशियन के साथ इतना काम किया था और इतना अच्छा रिश्ता बना लिया था कि मैं उन्हें छोड़ना नहीं चाहता था. इसके अलावा, मुझे नहीं पता था कि एआर रहमान कौन थे. मैं उसकी काबिलियत नहीं जानती थी.'


'मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई...'
अल्का याग्निक ने आगे बताया कि उन्होंने आगे एआर रहमान के साथ काम किया. उन्होंने कहा, 'अगली बार जब मैंने रहमान के साथ काम किया, तो जैसे ही वो मुझसे मिले, उन्होंने कहा कि आपने मेरे पुराने गाने नहीं गाए. मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई, मैं खुद को जमीन के अंदर दफन करना चाहती थी. ये पूरी तरह से मेरा नुकसान था.'


ये भी पढ़ें: नेशनल फिल्म अवॉर्ड के बीच 'आडुजीवितम' को मिले 9 पुरस्कार, बेस्ट डायरेक्टर बने ब्लेसी तो पृथ्वीराज सुकुमारन को मिला ये खिताब